Site icon SHABD SANCHI

JIO का धांसू प्लान, मिल रहा FREE Netflix और 2 साल का Amazon Prime!

Jio is offering 2 years of free Netflix subscription

Jio is offering 2 years of free Netflix subscription

Jio Free Netflix And Amazon Prime Plan In Hindi: दोस्तों, अगर आप नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम (Amazon prime) का मजा लेना चाहते हैं वो भी बिना जेब ढीली किए, तो रिलायंस जियो (Reliance Jio new plan) का ये नया प्लान आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं! जियो ने 749 रुपये का एक ऐसा पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है, जो एयरटेल के 1399 रुपये वाले प्लान को धूल चटा रहा है। आइए, इस प्लान की खासियतें आसान भाषा में समझते हैं। जियो का 749 रुपये वाला प्लान: क्या-क्या मिलेगा?

100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और ढेर सारे OTT Benefits!

Airtel 1399 plan: क्या है इसमें?

240GB Data: एयरटेल का ये प्लान 240 जीबी डेटा देता है, जो जियो से ज्यादा है। अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS: जियो की तरह ही अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग, साथ में 100 SMS रोज। OTT बेनिफिट्स: Free Netflix Subscription, 6 महीने के लिए Amazon prime और 1 साल के लिए Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन। साथ ही फैमिली सिम जिसमें एक रेगुलर और तीन Free ad on sim सिम मिलती हैं।

Exit mobile version