JIO का धांसू प्लान, मिल रहा FREE Netflix और 2 साल का Amazon Prime!

Jio is offering 2 years of free Netflix subscription

Jio Free Netflix And Amazon Prime Plan In Hindi: दोस्तों, अगर आप नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम (Amazon prime) का मजा लेना चाहते हैं वो भी बिना जेब ढीली किए, तो रिलायंस जियो (Reliance Jio new plan) का ये नया प्लान आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं! जियो ने 749 रुपये का एक ऐसा पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है, जो एयरटेल के 1399 रुपये वाले प्लान को धूल चटा रहा है। आइए, इस प्लान की खासियतें आसान भाषा में समझते हैं। जियो का 749 रुपये वाला प्लान: क्या-क्या मिलेगा?

100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और ढेर सारे OTT Benefits!

  • 100GB high-speed data: इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 100 GB डेटा मिलेगा। अगर डेटा खत्म हो जाए, तो 10 रुपये प्रति GB के हिसाब से चार्ज देना होगा।
  • Unlimited Calling : देशभर में किसी भी नेटवर्क पर जितनी चाहे उतनी Calling free।
  • Daily100 SMS: हर दिन 100 मैसेज भेज सकते हैं बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के।
  • Family Plan: इस प्लान में आप 3 एड-ऑन सिम ले सकते हैं, हर सिम के साथ 5 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। हां, इसके लिए हर महीने 150 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे।
  • Enjoy free Netflix/Amazon prime lite subscription: नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन फ्री(Netflix Basic Subscription Free), साथ ही पूरे 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त। इतना ही नहीं, जियो टीवी, जियो सिनेमा (नॉन-प्रीमियम) और 50 जीबी जियो क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा।
  • Advantage of 5G: अगर आप जियो के 5G नेटवर्क वाले इलाके में हैं, तो अनलिमिटेड 5G डेटा भी यूज कर सकते हैं।

Airtel 1399 plan: क्या है इसमें?

240GB Data: एयरटेल का ये प्लान 240 जीबी डेटा देता है, जो जियो से ज्यादा है। अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS: जियो की तरह ही अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग, साथ में 100 SMS रोज। OTT बेनिफिट्स: Free Netflix Subscription, 6 महीने के लिए Amazon prime और 1 साल के लिए Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन। साथ ही फैमिली सिम जिसमें एक रेगुलर और तीन Free ad on sim सिम मिलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *