Site icon SHABD SANCHI

Jio Financial Services की Stock Market में एंट्री, BSE में 265 तो NSE में 262 रुपए में हुई लिस्टिंग

JFSL Share Price: Jio Financial Services 21 अगस्त को शेयर मार्केट में लिस्ट हो गई है. लिस्टिंग के बाद ही शेयर में 5% का लोअर सर्किट हो गया

JFSL NSE-BSE Share Price: जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड यानी JFSL 21 अगस्त को शेयर मार्केट में लिस्ट हो गई. RIL से अलग होने के बाद कंपनी ने अपना शेयर्स को सेपरेट कर दिया। BSE में JFSL के शेयर 265 रुपए और NSE में 262 रुपए में लिस्ट हुए. Jio Financial Services का मार्केट कैप लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपए है.

बता दें कि पिछले महीने ही JFSL अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से लग हुई थी. डीमर्जर के बाद प्राइज़ डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत Jio Financial Services के शेयर की कीमत 261.85 रुपए तय हुई थी.

JFSL में 5% का लोअर सर्किट

लिस्टिंग होने के साथ ही JFSL में 5% की गिरावट देखने को मिली। BSE में JFSL का शेयर 5% के लोअर सर्किट के साथ 251.75 रुपए हो गया जबकि NSE में 5% की लोअर सर्किट के साथ यह 248.90 रुपए तक नीचे चला गया.

कहा जा रहा है कि अगले 10 दिनों तक इस शेयर में ट्रेड फॉर ट्रेड (T2T) का असर देखने को मिलता रही. जबतक इस सेगमेंट में स्टॉक रहता है तबतक कोई भी JFSL में Intraday Trade नहीं कर सकता है. इसके स्टॉक खरीदने के लिए फिलहाल पूरा पेमेंट करना पड़ेगा।

RIL के शेयर होल्डर्स को JFSL के शेयर भी मिले

19 जुलाई को जिन-जिन शेयर होल्डर्स के पास RIL के शेयर्स थे उन्हें उतने ही शेयर JFSL के भी मिल गए हैं. जैसे- जिसके पास RIL के 100 शेयर होंगे उन्हें 1:1 के हिसाब से JFSL के भी 100 शेयर मिल गए हैं.

JFSL क्या काम करता है

Jio Financial Services का काम कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिज़नेस शुरू करने का है. ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेस की नामी कंपनी मैक्वेरी ने पिछले साल अपने रिपोर्ट में JFSL बिज़नेस को मार्केट ग्रोथ के मामले में PayTM और अन्य फिनटेक कंपनियों के लिए खतरा बताया था.

Exit mobile version