Jio-Airtel Tariff Hike: देश की दो मुख्य टेलिकॉम कंपनियां Jio और Airtel ने अपने सभी टैरिफ की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। हालांकि, अभी एक मौका है जिसमे आप चाहें तो इन टैरिफ को पुरानी कीमत पर ही खरीद सकते हैं। क्योंकि Jio और Airtel के प्लान्स की बढ़ी हुई कीमतें अगले महीने 3 जुलाई से लागू होंगी। इसके बाद यूजर्स को Jio और Airtel के प्लान्स को खरीदने पर 600 रुपये तक अधिक खर्च करना होगा।
दरअसल Jio और Airtel ने अपने विभिन्न रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। इन कंपनियों ने अपने प्लान्स को 600 रुपये तक महंगा कर दिया है। हालांकि ये बढ़ी हुई कीमतें 3 जुलाई से ऐक्टिव होंगी। कंपनियों ने ये बदलाव किसी एक या दो रिचार्ज प्लान्स पर नहीं किया है। बल्कि पूरे पोर्टफोलियो को ही अपडेट कर दिया है। जिससे हर प्लान्स पर कुछ न कुछ इजाफ़ा हुआ है।
ऐसे में कंज्यूमर्स को अपना फोन रिचार्ज करने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। Jio और Airtel ने प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों ही रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफ़ा कर दिया है। हालांकि, प्रीपेड यूजर्स के पास पुरानी दरों पर अपना फोन रिचार्ज करने के लिए 3 जुलाई तक का मौका है। यदि कम कीमत पर अपनी सर्विस को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो एडवांस में ही रिचार्ज करके लाभ ले सकते हैं। यानी मौजूदा प्लान के खत्म होने से पहले ही नया रिचार्ज करा लीजिये। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पूरी वैलिडिटी का फायदा मिलेगा। Airtel और Jio दोनों ने ही अपने वेबसाइट पर इस सवाल का जवाब दिया है। एडवांस रिचार्ज पर इसका पूरा फायदा मिलेगा