Alia Bhatt film ‘Jigra’ will be streaming on OTT platform: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्मों का फैंस को जितना सिनेमाघरों में इंतजार रहता है, उतना ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी. इसी बीच एक्ट्रेस (Alia Bhatt) के फैंस के लिए खुशखबरी आई है. आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इस साल अक्टूबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) में आलिया (Alia Bhatt) की एक्टिंग काफी अलग थी. भाई-बहन के प्यार पर आधारित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. वहीं, धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Review: ज़ोरदार,शानदार , ज़बरदस्त, दर्शकों को खासा पसंद आयी पुष्पा 2, दो घंटे में 21 करोड़ की कमाई
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी ‘जिगरा’:
आपको बता दें, रिलीज के करीब दो महीने बाद फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर अपने स्ट्रीमिंग प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है. नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी शेयर की गई है. सोशल मीडिया हैंडल पर ‘जिगरा’ का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘फूलों और तारों ने कह दिया है, उल्टी गिनती शुरू करो… कल नेटफ्लिक्स पर आ रहा है ‘जिगरा’ (Jigra). फुल एक्शन-ड्रामा और जेलब्रेक फिल्म ‘जिगरा’ ने दुनियाभर में कुल 62 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से 37 करोड़ रुपये घरेलू बिक्री से आए.
इस किरदार में दिखीं आलिया:
फिल्म जिगरा (Jigra) की बात करें तो भाई-बहन के अटूट बंधन को दर्शाती यह फिल्म दो अनाथ बच्चों की कहानी है. इस फिल्म में बहन अपने भाई को विदेशी धरती पर आजीवन कारावास से बचाने के लिए हर संभव कोशिश करती है. फिल्म में बहन का किरदार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने निभाया है, जबकि भाई का किरदार वेदांग रैना ने निभाया है. इस फिल्म (Jigra) को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और आलिया भट्ट के इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने सपोर्ट किया है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस स्पाई यूनिवर्स फिल्म “अल्फा” में नजर आएंगी. यह फिल्म इस क्रिसमस यानी 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी होंगे. यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होने जा रही है.