Jharkhand BJP MLAs : भाजपा विधायकों की विधानसभा के प्रभारी सचिव को पत्र लिख स्पीकर को हटाने की मांग

Jharkhand BJP MLAs : झारखण्ड में भाजपा विधायकों की नाराजगी जारी है। विधानसभा के अंदर हंगामा और अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो के साथ दुर्व्यव्हार करने के बाद अब भाजपा विधायकों ने स्पीकर को हटाने का नोटिस भेजा है। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव को पत्र लिख कर रबींद्रनाथ महतो को स्पीकर के पद से हटाने की मांग की है।

भाजपा ने की स्पीकर को हटाने की मांग

झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भारतीय जनता पार्टी के विधायकों (Jharkhand BJP MLAs) को एक दिन की कार्यवाही से निलंबित करने पर भाजपा ने कड़ा विरोध किया। भाजपा विधायकों ने विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो को पद से हटाने की मांग को लेकर विधानसभा के प्रभारी सचिव को नोटिस भेजा है। भाजपा ने नोटिस में विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 158 (1) के तहत स्पीकर को हटाने की मांग की।

हेमंत सोरेन के इशारों पर चलते हैं स्पीकर (Jharkhand BJP MLAs)

भाजपा विधायकों का कहना है कि विधानसभा स्पीकर ने अपने पद का दुरूपयोग किया है। उन्होंने निष्पक्ष रूप से अपने अधिकारों का उपयोग नहीं किया। विधायकों ने स्पीकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि रबींद्रनाथ महतो ने अपने पद का उपयोग मुख्यमंत्री के हित की रक्षा करने के लिए किया। स्पीकर ने झामुमो के विधायक सुदिव्य कुमार के निलंबन प्रस्ताव पर भाजपा के 18 विधायकों को निलंबित किया। साथ ही भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि स्पीकर अपने विवेक से निर्णय नहीं लेते हैं बल्कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इशारों पर कार्य करते हैं।

क्यों हुए थे भाजपा विधायक निलंबित (Jharkhand BJP MLAs)

बुधवार को भाजपा विधायकों ने विधानसभा के अंदर हंगामा और प्रदर्शन कर कार्यवाही को बाधित कर दिया था। भाजपा विधायकों ने अगले दिन गुरुवार को भी सदन की कार्रवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया था। कुछ विधायकों ने रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़कर स्पीकर के ओर पेपर फेंके थे। जबकि कुछ विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और रबींद्रनाथ महतो के खिलाफ नारेबाजी कर रहें थे। जिसके चलते स्पीकर ने 18 भाजपा विधायकों पर कार्रवाई करते हुए एक दिन के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया था।

क्यों किया था भाजपा विधायकों ने हंगामा

गुरुवार को स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपों को भाजपा विधायकों (Jharkhand BJP MLAs) ने गलत बताया। भाजपा विधायकों ने कहा कि बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रदेश के युवाओं और संविदा कर्मियों के हितों पर चर्चा करने के लिए स्पीकर से आग्रह किया था। लेकिन स्पीकर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कोई जवाब नहीं सुना और भाजपा विधायकों को ही उलटा निलंबित कर दिया।

Also Read : SC-ST Quota Reservation : एससी-एसटी कोटे में कोटा देने पर क्यों भड़की मायावती?

गलत तरीके से किया गया निलंबित (Jharkhand BJP MLAs)

भाजपा विधायकों ने अपने नोटिस में तर्क दिया था कि स्पीकर ने उन्हें गलत तरीके से निलंबित किया। नियमानुसार विधानसभा में निलंबन संबंधी प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री सदन में लाते हैं। इससे पूर्व कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की जाती है। लेकिन भाजपा विधायकों के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। स्पीकर ने सिर्फ झामुमो विधायक के प्रस्ताव पर भाजपा विधायकों को निलंबित किया।

भाजपा विधायकों ने रची साजिश – स्पीकर

वहीं इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने भाजपा विधायकों के आरोप को गलत ठहराया। स्पीकर ने कहा कि पहले भाजपा विधायकों ने सदन में तैनात महिला और पुरुष मार्शलों के साथ दुर्व्यवहार किया। फिर भाजपा के विधायकों ने मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी। स्पीकर ने कहा कि भाजपा ने पूरी प्लानिंग के साथ अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए इस घटना को रचा है।

Also Read : Rahul Gandhi on Wayanad Landslide : राहुल गाँधी वायनाड में बनवाएंगे 100 से अधिक घर, बोले – भयावह है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *