Site icon SHABD SANCHI

Jharkhand New Cm: कल्पना सोरेन बनेंगी झारखण्ड की नई सीएम?

Kalpana Soren

Kalpana Soren

Jharkhand New Cm: झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की 30 जनवरी को लापता होने की खबर सामने आई थी. लेकिन इसके 31 घंटे बाद ही मुख्यमंत्री सोरेन रांची आगए. रांची आने के बाद उन्होंने दो बैठकें भी की. शाम को CM हाउस में हेमंत ने महागठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की। जब से इस बैठक की गई तब से ये अटकलें तेज होगई कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अपने स्थान पर अपनी पत्नी को बैठा सकते हैं.

पंजाब में पैदा हुई कल्पना सोरेन(Kalpana Soren)

ओडिशा के मयूरभंज जिले में रहने वाले कल्पना (Kalpana Soren) के पिता रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर कैप्टन अम्पा मुर्मू बताते हैं कि मई उन दिनों पंजाब के कपूरथला में पोस्टेड था. कल्पना (Kalpana Soren) का जन्म भी वहीं 3 मार्च 1985 को हुआ. वो केंद्रीय विद्यालय में पढ़ी है. कल्पना हमेशा से ही पढ़ने में होशियार थी. हमेशा वो अपने क्लास में टॉप थ्री में रहती थी. स्कूल के दिनों में कल्पना को पढाई के अलावा हॉकी खेलना पसंद था. पिता के तबादले के साथ कल्पना के स्कूल भी बदलते रहे. कल्पना (Kalpana Soren) जिस भी स्कूल में एडमिशन ली उसमे से कई स्कूल में हॉकी खेलने की कोई व्यवस्था ही नहीं थी. इसी वजह से कल्पना को हॉकी छोड़ना पड़ा.

प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट में 13वीं रैंक हासिल की

12वीं की पढाई खत्म करने के बाद कल्पना (Kalpana Soren) ने इंजीनियरिंग करने का मन बनाया। उस वक्त इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के लिए प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट का परीक्षा हुआ करता था. कल्पना (Kalpana Soren) पर इस टेस्ट निकालने का जूनून सवार था. वो दिन रात टेस्ट के लिए पढाई करती थी.

इंजीनियरिंग का नतीजा आया तो हमें विश्वास ही नहीं हुआ कि इतनी अच्छी रैंक आई है. ये भरोसा जरूर था कि कल्पना (Kalpana Soren) टेस्ट में पास हो जाएगी, लेकिन टॉप करेगी इस पर हम सभी को आश्चर्य था. कल्पना की स्टेट में 13वीं रैंक आई थी. इसके बाद कल्पना (Kalpana Soren) ने किस्ट वुमन कॉलेज से इंजीनियरिंग की.

अप्रैल 2023 में कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) जब ओडिशा के कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज में अतिथि के तौर पर गई तो उन्होंने बताया था कि मैं यहाँ साल 2005 में ट्रेनिंग लेकिन आया करती थी. उस वक्त इस पुरे इलाके में जंगल हुआ करता था. अकेले आने में डर लगता था. हमलोग यहाँ जब भी ऑटो पकड़ने आते थे तो ग्रुप में आया करते थे.

Also Rad: https://shabdsanchi.com/land-for-job-caseed-enquiryed-tejaswi-yadaved-lalu-yadsavland-for-job-scamland-for-job-casebihar-land-for-job-scamland-for-jobwhat-is-land-for-job-scambihar-newsbihar-news-todaybihar-latest/

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से कैसे हुई शादी?

कल्पना (Kalpana Soren) के पिता कैप्टन अम्पा मुर्मू ने बताया कि हमारे पड़ोस में एक अफसर रहते थे जो अस्पताल में नौकरी करते थे. हेमंत सोरेन की बड़ी बहन अंजलि की शादी भी ओडिशा में ही हुई थी. वह अफसर रिश्ते में अंजलि के जेठ थे. उन्होंने ही पहली बार कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) को देखा था.

शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने तय की थी शादी

अंजलि के जेठ ने ही शिबू सोरेन को कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) के बारे में बताया था और कहा था कि ये लड़की अच्छी रहेगी हेमंत के लिए। इस दौरान शीबू सोरेन का इसी इलाके में एक शादी समारोह में आना हुआ. उस वक्त उनके साथ हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और उनके बेटे दुर्गा भी थे. उस शादी समारोह में कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) की भी पूरी फैमिली मौजूद थी.

उसी शादी में शिबू सोरेन ने पहली बार अपनी होने वाली बहु को देखा था और पहली बार में ही तय किया था कि वो कल्पना को अपने घर की बहु बनाएंगे। हेमंत सोरेन और बांकी लोगों को भी उसी शादी में कल्पना (Kalpana Soren) पसंद आगई थी. इसके बाद ही दोनों परिवारों के बीच बात हुई और शादी तय कर दी गई. 7 फरवरी 2006 को कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की शादी होगई।

Also Read: https://shabdsanchi.com/prahlad-joshi-parliament-library-building-upcoming-budget-session-2024-parliament-budget-session-2024-president-draupadi-murmu-nirmala-sitharaman/

Exit mobile version