Jharkhand New CM Champai Soren: झारखंड टाइगर के नाम से मशहूर चंपई सोरेन झारझंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने 31 जनवरी की रात CM पद से इस्तीफा दे दिया।
Champai Soren Biography in Hindi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के इस्तीफे के बाद पार्टी ने चंपई सोरेन को झारखंड का अगला मुख्यमंत्री घोषित कर दिया। चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उपाध्यक्ष हैं. सरायकेला विधानसभा से विधायक हैं साथ ही अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाती और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री की जिम्मेदारी संभल रहे थे. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री होने के बाद भी यह पद उनके पास रहेंगे या नहीं। पिछले कई दिनों से ये चर्चा रही थी कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे और गिरफ्तारी के बाद झारखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? कोई उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) को सीएम बता रहा था तो कोई उनकी भाभी सीता सोरेन को. खैर अटकलों का बाजार थम गया है अब चंपई सोरेन (Champai Soren) झारखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
कौन है चंपई सोरेन?
Who is Champai Soren? चंपई सोरेन के पिता का नाम सिमल सोरेन है. इनके पिता सरायकेला-खरसावां जिले स्थित जिलिंगगोड़ा गांव के निवासी है. चंपई के पिता खेती किसानी का काम करते थे, जिसमें चंपई भी हाथ बंटाते थे. 10वीं क्लास तक सरकारी स्कूल से चंपई ने पढ़ाई की इस बीच उनकी शादी कम उम्र में हो गई. चंपई के चार बेटे और तीन बेटियां हैं.
ये वो दौर था जब बिहार से अलग झारखंड राज्य की मांग चल रही थी. शिबू सोरेन (Shibu Soren) के साथ चंपई सोरेन भी अलग झारखंड की मांग को लेकर मैदान में उतर गए. जल्द ही झारखण्ड टाइगर के नाम से मशहूर भी हो गए. इसके बाद चंपई सोरेन ने सरायकेला विधानसभा सीट से उपचुनाव में निर्दलीय विधायक बनकर अपने राजनितिक करियर का आगाज कर दिया। इसके बाद वह झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए.
पहली बार 1991 में विधायक चुने गए
चंपई सोरेन 1991 में पहली बार उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी. ये सही मैंने में बड़ी जीत थी क्योंकि उन्होंने कद्दावर झामुमो सांसद कृष्णा मार्डी की पत्नी को हराया था. बाद में 1995 में झामुमो के टिकट पर जीत हासिल की. लेकिन, वर्ष 2000 में बीजेपी के अनंतराम टुडू से चुनाव हार गए थे. इसके बाद वर्ष 2005 से लगातार सरायकेला से विधायक हैं. 2019 में इन्होने भाजपा के गणेश महली को हराया था.
अर्जुन मुंडा की सरकार में मंत्री रह चुके हैं
चंपई सोरेन भाजपा नेता अर्जुन मुंडा की 129 दिन की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. चंपई 11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013 तक मंत्री रहे. इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया था, फिर हेमंत सोरेन की अगुवाई में बानी झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार में चंपई सोरेन को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, परिवहन मंत्री बनाया गया है.
सोरेन सरकार मे दूसरी बार मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन
चंपई सोरेन दूसरी बार वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन सरकार में परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बनाया गया है. चंपई झामुमो के उपाध्यक्ष भी हैं.
बताते चलें कि कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन से बुधवार को कई घंटे पूछताछ की. जिसके बाद सोरेन को ईडी ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया।