Site icon SHABD SANCHI

Jharkhand Elections 2024 : BJP के ‘रोटी, बेटी और माटी’ के आगे JMM गठबंधन का सरना कोड, 43 सीटों का हाल 

Jharkhand Elections 2024 : झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) के लिए सभी दलों ने अपना चुनावी टर्म कार्ड खेलना शुरू कर दिया है। राज्य में 43 विधानसभा सीटों के चुनाव में भाजपा और झामुमो एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं। हिंदुत्व कार्ड के साथ जहां भाजपा चुनावी रण में डटी है तो वहीं JMM गठबंधन सरना कोड के जरिए आदिवासी वोट चुराने के लिए तैयार है।

झारखंड में दो विचारधारा का चुनाव (Jharkhand Elections 2024)

झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा और झामुमो गठबंधन ने विधानसभा चुनाव की रणनीति तय कर ली है। इस बार विधानसभा चुनाव हिंदुत्त्व और आदिवासियों की विचारधारा के बीच होता दिख रहा है। भाजपा हिंदुत्त्व कार्ड और झामुमो आदिवासियों के लिए सरना कोड के बल पर चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। भाजपा ने इस बार झारखंड चुनाव में झामुमो पूरे दमखम के साथ भाजपा को कड़ी टक्कर देती दिख रही है।

क्या है झामुमो का सरना कोड

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने विधानसभा चुनाव में आदिवासी सीटों के लिए रणनीति बना ली है। चुनाव प्रचार में झामुमो ने राज्य में सरना कोड लागू करने का वादा किया है। सरना धर्म कोड आदिवासियों के लिए धर्म कोड है जो 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता को मानक मानने का वादा करता है। झामुमो गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में आदिवासियों के लिए सरना कोड को राज्य में लाने की बात कही है।

Also Read : Parliament Session 2024 : 25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, बड़े बिलों पर होगी चर्चा

मोदी के लिए लगे जय श्री राम के नारे (Jharkhand Elections 2024)

बुधवार को झारखंड के गढ़वा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहें थे। यहां पीएम मोदी ने माटी, बेटी और रोटी का जिक्र करते हुए हिंदुत्व पर बयान दिया। उन्होंने कहा, “यहां दुर्गा माता की प्रतिमा को रोक दिया जाता है, स्कूलों में सरस्वती वंदना बंद कर दी जाती है। बांग्लादेशी घुसपैठिए राज्य का माटी, बेटी और रोटी पर कब्जा कर रहे हैं।” वहां मौजूद जनता जब जय श्री राम के नारे लगा रही थी तभी गढ़वा से 10 किलोमीटर दूर मेराल में झामुमो की स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी चुनावी रैली को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने पीएम मोदी के बयानों पर तीखा हमला बोला।

आदिवासियों के लिए सरना कोड – झामुमो

पीएम मोदी के भाषण के दो घंटे बाद झामुमो स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “भाजपा राज्य के आदिवासी समाज को आगे बढ़ता नहीं देखना चाहती है।एक आदिवासी मुख्यमंत्री इन्हें पसंद नहीं आ रहा है। झारखंड में चुनाव से पहले भ्रष्टाचार का मुद्दा चरम पर था, अब जब पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग में हफ्ता भर बचा है तो बात हिंदुत्व की रक्षा बनाम आदिवासियों के लिए सरना कोड पर आ गई है।”

Also Read : UP By-Polls BSP List : बसपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आनंद प्रकाश, दूसरे स्थान पर कौन?

Exit mobile version