Site icon SHABD SANCHI

Jharkhand Chunav 2024 Voting : ‘कांग्रेस ने आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा’ – PM मोदी

Jharkhand Chunav 2024 Voting : झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। पहले चरण ने 43 विधानसभा सीटों पर वोट डालें जा रहें हैं। झारखंड में मुख्य चुनाव भले ही एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच हो रहा हो लेकिन चुनावी मुकाबला हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो और पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा के बीच है। पीएम मोदी ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस ने आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा।

झारखंड में पहले चरण का मतदान आज (Jharkhand Chunav 2024 Voting)

बुधवार को झारखंड में विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है। आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 43 सीटों के लिए मतदान (Jharkhand Chunav 2024 Voting) हो रहा है। चुनाव के पहले चरण में चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, रामदास सोरेन, पूर्णिमा दास, डा. अजय कुमार और मंगल कालिंदी जैसे बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला होना है। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई निर्वाचन क्षेत्रों में धीमा मतदान देखने को मिला।

झामुमो-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

झारखंड में पहले चरण के मतदान (Jharkhand Chunav 2024 Voting) के बीच सारठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। बुधवार को सारठ में पीएम मोदी ने भाजपा-एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहें थे। इस दौरान पीएम मोदी ने झामुमो-कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला। रोजी-बेटी और माटी की सुरक्षा के नारे के तहत पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो सरकार राज्य में बाहर से घुसपैठियों को लाकर यहां का स्थाई निवासी बना दिया है। ऐसा कर ये लोग आपकी जमीन और रोजगार छीन रहें हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आदिवासियों की बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन हथिया ली गई।

आदिवासी बेटियों को भी ठग लिया – मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “मैं बीते दिनों झारखंड में जहां भी गया, हर जगह विदेशियों की घुसपैठ को लेकर सबसे बड़ी चिंता रही है। इन घुसपैठियों ने आपसे आपका रोजगार छीन लिया और आपकी रोटी भी छीन ली। इन घुसपैठियों के लिए रातों-रात पक्के कागज बनाए गए। आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन हथिया ली गई।”

आदिवासियों के लिए खतरनाक साजिश (Jharkhand Chunav 2024 Voting)

सारठ में पीएम मोदी ने कांग्रेस को राज्य का साजिशकर्ता बताया। आरक्षण के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इरादे खतरनाक है। पीएम ने कहा कि शहजादे ने साफ कर दिया है कि वो एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण को खत्म कर देंगे। कांग्रेस एसटी, एससी और पिछड़े वर्गों की एकता को तोड़कर बाहरी लोगों को बसा रही है। ताकि आदिवासियों की संख्या कम होती रहें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यहां के लोगों की आंखों में धूल झोंक कर एक नया खेल खेलना चाहती है। कांग्रेस एसटी, एससी और ओबीसी की सामूहिक शक्ति को तोड़कर टुकड़ों में बाँटना चाहती है।

पीएम मोदी ने कहा, “मोदी को आपके परिवार की चिंता है, आप ही मेरा परिवार हैं। मैं आपको सावधान करने आया हूं, आपको जगाने आया हूं। आपको ज्यादा सावधान रहना है और याद रखना है कि एक हैं तो सेफ हैं।”

Also Read : Maharashtra Assembly Polls : महायुति के कुप्रबंधन से बर्बाद हुए 10 साल, कांग्रेस का दावा ‘पटरी पर लाएंगे महाराष्ट्र’

Exit mobile version