JP Nadda in Jharkhand : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) के दूसरे चरण के लिए भाजपा अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने में जुटी है। इसी कड़ी में जेपी नड्डा ने आज झारखंड के बोकारो में एनडीए उम्मीदवार के लिए जनसभा की। इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन की झामुमो सरकार पर जनता के साथ धोखाधड़ी और विश्वासघात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पांच साल में हेमंत सोरेन की सरकार ने केवल आदिवासियों को लूटने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में झारखंड के लोग झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
बोकारो में जेपी नड्डा ने की PM की तारीफ
रविवार को झारखंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हेमंत सरकार पर सियासी हमला किया। जेपी नड्डा ने बोकारो के गोमिया में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पिछड़ा वर्ग, किसान, मजदूर, युवा, महिलाओं और आदिवासियों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने आगे कहा कि जनता ने पहले चरण के मतदान में ही यह संदेश दे दिया था कि भाजपा, आजसू और एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार को जनता चुनने जा रही है।
जेपी नड्डा ने कहा, “आज जो ‘जनसैलाब’ मैं देख रहा हूं, वह मुझे बता रहा है कि झारखंड की जनता ने तय कर लिया है कि 20 नवंबर को आप झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।”
हेमंत सरकार ने राज्य को बांट दिया (JP Nadda in Jharkhand)
मंच से जेपी नड्डा ने हेमंत सरकार पर सियासी हमला किया। इस दौरान उन्होंने झामुमो के पांच कार्यकाल के दौरान हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनका को केवल लूटा है। जेपी नड्डा ने झामुमो सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 5 साल में रोजगार पर पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य को दोनों हाथों से लूटा। ‘परिवारवाद’ से फर्जी राजनीति को महत्व दिया और तुष्टीकरण के सहारे राज्य को बांट दिया।
NDA उम्मीदवार के लिए माँगा वोट (JP Nadda in Jharkhand)
गोमिया में आयोजित जनसभा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए उम्मीदवार लंबोदर महतो के लिए वोट माँगा। गोमिया विधानसभा सीट से एनडीए ने आजसू के लंबोदर महतो को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर लंबोदर महतो के खिलाफ झामुमो ने जोगिंदर को उतारा है। जेपी नड्डा ने इस सीट पर लंबोदर महतो के जीतने का दावा किया है।
पीएम मोदी के “रोटी-बेटी-माटी” पर भरोसा
जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड की जनता को पीएम मोदी के “रोटी-बेटी-माटी” पर विश्वास है। फिर चाहे वह पिछड़ा वर्ग हो, किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं या आदिवासी समुदाय हो। मोदी सरकार ने सभी के कल्याण को प्राथमिकता दी है। झारखंड के लोग अब भोजन, सुरक्षा और जमीन की मूल अवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को लाना चाहते हैं।
Also Read : Kailash Gahlot Left AAP : ‘कई वादे अधूरे रह गए’ कैलाश गहलोत ने छोड़ी आप