Jharkhand Chunav : ‘आदिवासी को वनवासी कहती है भाजपा’, राहुल गाँधी का हमला 

Jharkhand Chunav : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी चुनाव प्रचार करने सिमडेगा पहुंचे। मंच से राहुल गाँधी ने भाजपा की चुनावी रणनीतियों पर जमकर हमला बोला। राहुल गाँधी ने राज्य के आदिवासियों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आदिवासियों का देश के जल, जमीन और जंगल पर पहला अधिकार है। लेकिन भाजपा आदिवासियों को वनवासी मानती है और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखना चाहती है।

राहुल गाँधी का पीएम मोदी पर तंज (Jharkhand Chunav)

शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी झारखंड पहुंचे। यहां उन्होंने आज झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Chunav 2024) के पहले चरण के लिए जनसभा में भाग लिया। झारखंड के सिमडेगा चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने बीजेपी पर सियासी हमला किया। उन्होंने संविधान की किताब हाथ लहराते हुए कहा कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है। पीएम मोदी और अडानी-अंबानी चाहते हैं कि संविधान खत्म हो जाए। हम संविधान बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। हम संविधान को बचा रहे हैं और वो इसे समाप्त कर रहे हैं।

आदिवासियों को वनवासी मानती हैं भाजपा

राहुल गाँधी ने झारखंड चुनाव के लिए भाजपा की आदिवासी वोट बैंक पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासियों को वनवासी शब्द से बुलाती है। जबकि संविधान में वनवासी शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासियों को सिर्फ वनवासी ही बना कर रखना चाहती है। जिससे उनके बच्चे डॉक्टर व इंजीनियर नहीं बन सकें। राहुल गाँधी ने कहा कि देश के पहले मालिक आदिवासी हैं। देश के जल, जंगल और जमीन पर पहला हक आदिवासियों का होना चाहिए।

देश में आदिवासी की भागीदारी कम – राहुल गाँधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आदिवासियों के हितों के लिए भी बात की। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है। देश में आदिवासी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और ओबीसी की संख्या 90 प्रतिशत है, लेकिन संवैधनिक संस्थानों में इन सभी वर्गों की भागीदारी कम है। मीडिया में भी आदिवासी व ओबीसी की भागीदारी कम है। कांग्रेस चाहती है अगर आदिवासियों की जमीन पर फैक्ट्री लगे तो वहां उनके बच्चों को नौकरी मिले।

झारखंड में 13 नवंबर को होगा मतदान (Jharkhand Chunav)

सिमडेगा में चुनाव प्रचार के बाद राहुल गाँधी लोहरदगा जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव (Jharkhand Chunav 2024) के पहले चरण के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। जबकि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होंगे।

Also Read : Jharkhand Vidhan Sabha Chunav : हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *