झारखण्ड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 आउट! हजारीबाग की ज्योत्सना ज्योति टॉप, यहाँ देखें रिजल्ट

JAC 10th Result 2024 OUT: झारखण्ड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 (Jharkhand Board 10th Result 2024) का इंतज़ार कर रहे छात्रों का इंतज़ार अब खत्म हुआ. दरअसल, झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharhand.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना नाम, रोल नंबर, जन्म की तारीख, विषय कोड एवं नाम, विषयवार अंक, कुल मार्क, प्राप्त अंकों का प्रतिशत, योग्यता स्थिति आदि को फिल करना होगा।

झारखण्ड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 के टॉप 3 में लड़कियों ने अपना नाम दर्ज किया है. जिसमें इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग की ज्योत्सना ज्योति के 99.2% अंक आएं हैं. वहीं, दूसरी टॉपर सना संजोरी के 98.6% अंक आएं हैं. जबकि, तीसरी टॉपर करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या के 98.4% अंकआएं हैं. आइए जानते हैं बाकी के टॉप 10 टॉपर्स के बारे में.

Also Read: https://shabdsanchi.com/mppsc-set-exam-2024-application/

JAC 10th Toppers List 2024 : टॉप 10 की लिस्ट

RankName of students Percentage obtainedMarks obtained 
1st JYOTSNA JYOTI99.2%496 out of 500 
2nd SANA SANJURI98.6%493 out of 500
3rd KARISHMA KUMARISRISTI SOMYA98.4%492 out of 500
4th PRATIBHA MAHTO98.2%491 out of 500
5th SUMIT KUMAR MAHTO98.2%491 out of 500
6thSUPRIYA KUMARI98.2%491 out of 500
7thSHAMBHAVI SUHANA98%490 out of 500
8thSAKSHAM VERMA98%490 out of 500
9thFIZZA FATIMA98%490 out of 500
10thSUKRITI KUMARI 98%490 out of 500
झारखण्ड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024

JAC 10th Result 2024: कैसे चेक करें झारखण्ड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024?

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com और www.jac.jharhand.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के परिणाम – 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक ओपन होते ही जेएसी 10वीं परिणाम 2024 लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद यहां आप अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट कर दें।
  • अब झारखंड 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 डाउनलोड करके पेज को सेव करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *