Jharkhand Assembly : रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़कर स्पीकर पर फेंके पेपर, 18 BJP MLA निलंबित

Jharkhand Assembly : हेमंत सोरेन के दोबारा झारखण्ड के मुख्यमंत्री बनने के बाद झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ। इस दौरान विधानसभा में बीजेपी विधायकों का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बीजेपी विधायकों ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिससे विधानसभा का माहोल कुछ यूं रहा कि एक विधायक रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़ा तो एक विधायक स्पीकर पर पेपर फेंक रहा था। कुछ बीजेपी विधायक सदन में हंगामा कर रहें थे। स्थिति नियंत्रण से बाहर होता देख कर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी भाजपा विधायक सदन के अंदर हंगामा करते रहें। स्पीकर ने 18 बीजेपी विधायकों को निलंबित कर दिया।

भाजपा MLAs की स्पीकर से नोकझोंक (Jharkhand Assembly)

बुधवार को झारखंड विधानसभा मानसून सत्र (Jharkhand Assembly) की कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। भाजपा विधायकों की स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो से तीखी नोकझोंक भी हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्पीकर ने कार्यवाही स्थगित कर दी। जिसके बाद भी भाजपा विधायक प्रदर्शन करते रहें। सभी विधायक पूरी रात सदन के बाहर प्रदर्शन करते रहें और सुबह जब गुरुवार को विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू हुई तो विधायकों ने फिर सदन के भीतर घुस कर हंगामा शुरू कर दिया।

विधानसभा को हाईजैक करने का प्रयास

गुरुवार की सुबह विधानसभा सत्र (Jharkhand Assembly) के दौरान भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। भाजपा विधायकों ने स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के साथ दुर्व्यवहार किया। भाजपा के कुछ विधायकों ने पर्ची फाड़कर स्पीकर की तरफ फेंक दी। कुछ भाजपा विधायक रिपोर्टिंग टेबल पर ही चढ़ गये। इस बीच झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने स्थिति को संभाला। उन्होंने कहा कि विपक्ष (भाजपा) का आचरण विधानसभा की प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं है। भाजपा विधायकों ने इस हरकत से विधानसभा को हाईजैक करने का प्रयास किया है।

18 भाजपा विधायक निलंबित (Jharkhand Assembly)

विधानसभा के अंदर अशोभनीय व्यवहार देखते हुए स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो स्पीकर ने 18 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शलों ने घसीटकर सभी भाजपा विधायकों को सदन से बाहर निकाला। भाजपा विधायकों को दो अगस्त यानी कल दोपहर दो बजे तक के लिए निलंबित किया गया है। इसके बाद स्पीकर ने आज की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था। बाद में सदन की कार्यवाही को फिर से शुरू किया गया।

Also Read : Lucknow Rains : तेज बारिश से विधानसभा में घुसा पानी, दूसरे गेट से बाहर निकले CM योगी

विशेषाधिकारों के मामले में सभा सर्वोच्च

विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा, “विशेषाधिकारों के मामले में सभा सर्वोच्च है। यह अपने विशेषाधिकार के प्रश्न पर विचार करने के मामले में विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका तीनों की शक्तियों से युक्त है। भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों और झारखंड विधानसभा कार्य प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमावली के नियम 299, 300 एवं 310 के आलोक में सभा के 18 सदस्यों को दो अगस्त दोपहर दो बजे तक सभा की कार्यवाही से निलंबित किया जाता है।”

सदाचार समिति करेगी आचरण की जाँच

विधानसभा (Jharkhand Assembly) के अंदर निलंबित भाजपा विधायकों के आचरण की जाँच रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर सौंपी जाएगी। इस मामले की जाँच झारखण्ड विधानसभा की गठित सदाचार समिति को सौंपा गया है। सभापति सदाचार समिति विस्तृत एवं गंभीरतापूर्वक भाजपा विधायकों की जांच करते हुए अपना प्रतिवेदन एक सप्ताह के अन्दर सौंपेंगे।

Also Read : Anurag Thakur on Rahul Gandhi : जाति पर संग्राम! ‘राहुल गाँधी से जाति क्यों न पूछें’ अनुराग ठाकुर के बचाव में आई भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *