Jhanvi Kapoor Cannes Film Festival 2025: भारतीय सिनेमा के लिए 20 मई 2025 का दिन बेहद खास बन गया जब बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल (red carpet cannes film festival) के रेड कार्पेट पर कदम रखा। इस दौरान उन्होंने फैशन स्टेटमेंट के रूप में नहीं बल्कि एक बेटी के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की। जी हां, कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान रेड कार्पेट पर जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी को एक सजीव श्रद्धांजलि समर्पित की।
जाह्नवी कपूर (jhanvi kapoor) ने इस अवसर के लिए तरुण टहल्याणी द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किया गया गुलाबी परिधान पहना। यह परिधान टिशु फैब्रिक से बना था जिसकी बुनाई वाराणसी में की गई थी। इस ड्रेस को हाथों से क्रश किया गया ताकि यह एक शाही लुक दे सके। इस ड्रेस को तैयार करवाने में जाह्नवी कपूर ने अपनी मां (indian actress shridevi) की छवि ही ध्यान में रखी और उन्होंने अपनी चॉइस के आधार पर इस ड्रेस का निर्माण कराया।
जाह्नवी ने दी श्रीदेवी को भावनात्मक श्रद्धांजलि
बता दे जाह्नवी कपूर इससे पहले भी अपनी मां को श्रद्धांजलि दे चुकी है जब उन्होंने श्रीदेवी के मरने पर अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में अपनी मां की साड़ी पहनकर पुरस्कार ग्रहण किया था। जाह्नवू ने अपनी हर मूवी में श्रीदेवी की झलक उतारने की कोशिश की है। हालांकि वह कहती है कि वह अपनी मां की बराबरी कभी भी नहीं कर पाएंगी परंतु फिर भी उनके फैंस उन्हें सही मायने में श्रीदेवी की छवि बताते नहीं थकते।
और पढ़ें: Avneet Kaur With Tom Cruise: अवनीत कौर ने साझा किया मिशन इंपॉसिबल 8 का अनुभव
बात करें कान्स फिल्म फेस्टिवल की तो इस दौरान जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म होनेग्राउंड के प्रीमियर के लिए पहुंची थी। यहां उनके साथ ईशान खट्टर(ishan khattar), विशाल जेठवा भी मौजूद थे। इस दौरान जाह्नवी कपूर ने एक विशेष टेक्सचर से बने परिधान को पहना था। इस परिधान को उन्होंने मोतियों के आभूषण से एक्सरसाइज किया और बालों को लोअर बन में बांधा। यहां जाह्नवी ने एक अलग प्रकार से घूंघट भी किया जिसको देखते ही श्रीदेवी की पारंपरिक और शाही शैली याद आ जाती है।
सोशल मीडिया पर फैन्स ने की तारीफ(fans praised jhanvi’s cannes look)
जाह्नवी कपूर को इस परिधान में देखकर उनके फैंस और प्रशंसकों ने उनकी सराहना की है। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनके इस लुक का मजाक भी बनाया तो कुछ लोगों ने इस लोक को ब्राइडल लुक बताया । कुछ लोगों ने इस सादगी और श्रीदेवी की शैली के अनुरूप बताया। कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि जाह्नवी का यह लुक लोगों को श्रीदेवी की चांदनी और लम्हे मूवी की याद दिला रहा है। हालांकि बात करें सोशल मीडिया पेज की तो इंस्टाग्राम के सोशल मीडिया पेज डायट साब्या ने भी जाह्नवी के इस लुक को श्रीदेवी को दी गई आध्यात्मिक श्रद्धांजलि ही बताया।