Jewellery Sector के ₹12 वाले इस Penny Stock पर FII बुलिश! रेवेन्यू में भी इजाफा

Jewellery Sector Best Stock: ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी PC Jeweller Ltd के शेयरों में शुक्रवार को तेज़ी देखने को मिली. PC jeweller में शुक्रवार को 1 फीसद तक की तेज़ी देखी गई, जी हां इसके बाद शेयर ने ₹11.65 के लेवल पर क्लोजिंग दी. कंपनी ने एक महीने पहले ही अपने तिमाही नतीजे घोषित किये. जिसमें कंपनी को रेवेन्यू के फ्रंट पर शानदार कामयाबी मिली. इसके अलावा, सितंबर तिमाही में कंपनी का कर्ज भी कम हुआ है.

कंपनी के तिमाही नतीजे

PC Jewellers ने बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान सोने की आभूषणों की बेहतर मांग के कारण इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 63 प्रतिशत बढ़ गया. इस तिमाही के दौरान, कंपनी ने दिल्ली के पीतमपुरा में एक नया फ्रेंचाइजी स्वामित्व वाला शोरूम खोलकर अपनी रिटेल चैन की पहुंच को बढ़ाया है.अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए, कंपनी एक संतुलित स्ट्रैटजी अपना रही है, जिसके तहत वह कंपनी के स्वामित्व वाले और फ्रैंचाइज़ी द्वारा संचालित, दोनों तरह के स्टोर खोल रही है. इससे कंपनी को सिर्फ़ अपने निवेश पर निर्भर हुए बिना तेज़ी से विस्तार करने में मदद मिलती है.

कंपनी का कर्ज भी घटा

गौरतलब है कि, इस तिमाही में कंपनी ने बैंकों का बकाया लगभग 23% कम कर दिया है. दूसरे शब्दों में, उसने अपने लोन का एक बड़ा हिस्सा चुका दिया है और अब उसका कर्ज़ कम है. यह लोन कमी इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में हुई 9% की कमी तथा पिछले वित्तीय वर्ष में हुई 50% से अधिक की कमी के अतिरिक्त है.

पीसी ज्वैलर्स ने कहा कि कर्ज कम करना वित्तीय वर्ष 2025-26 के आखिर तक पूरी तरह कर्ज मुक्त होने की उसकी योजना का हिस्सा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के आखिर तक, कंपनी पर अभी भी 1,780 करोड़ रुपये का नेट डेब्ट (कर्ज) था.

अपने बैंक लोन को और कम करने के लिए, कंपनी के बोर्ड ने जुलाई में स्टॉक्स बेचकर 500 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया. यह पैसा कंपनी के प्रमोटरों और कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक फर्म से आएगा.

FII भी बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी

ज्वैलरी सेक्टर के इस पेनी स्टॉक में FII भी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, एफआईआई ने सितंबर 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 4.92% से बढ़ाकर 6.46% कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *