नोएडा। नोएडा के जेवर में बन कर तैयार हुए इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब जल्द ही उड़ान भरेगा। इसके लिए डेट भी सामने आ रही है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस एयरपोर्ट के शुरू किए जाने को लेकर जानकारी देते हुए बताए है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होने जा रहा है। यह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयपोर्ट के बाद एनसीआर का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। दिल्ली से 75 किमी की दूरी पर बनकर तैयार हुए हवाई अड्रडा से शुरूआती दौर में 10 शहरों के लिए 178 फ्लाइट शुरू की जाएगी। इस इंटरनेशनल एयपोर्ट में 6 रनवे बनाए गए है।
जाने कितना तैयार है एयरपोर्ट
जो जानकारी आ रही है उसके तहत एयरपोर्ट पर रनवे, पटीसी, एप्रेन, लाइटिंग, सिविल वर्क तकरीबन पूरा हो गया है. टर्मिनल बिल्डिंग में साज-सज्जा का काम तेजी के साथ चल रहा है, ऐसी संभावना है कि अक्टूबर में यह काम पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद एयरपोर्ट उड़ानों के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
जाने कैसे बना रही यूपी सरकार यह एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट को यूपी की योगी सरकार सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत बना रही है। इस एयरपोर्ट को बनाए जाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखे थें। इसके बाद यूपी में सरकारे बदलती रही और यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में रह गया था, लेकिन 2017 में जब यूपी में बीजेपी की सरकार आई. योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो एक बार फिर जेवर एयरपोर्ट चर्चा में आ गया और नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट को बनाए जाने के लिए आधारशिला रखे थें।
5,845 हेक्टेयर जमीन में 29,650 करोड़ रुपए एयरपोर्ट पर खर्च
नोएडा 5,845 हेक्टेयर जमीन पर बनाए गए इस जेवर एयरपोर्ट के लिए 29 हजार 650 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें एक साथ 178 विमान खड़े हो सकेंगे. एयरपोर्ट पर 6 रनवे बनाए गए हैं. इस एयरपोर्ट पर 40 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता है. समय के साथ ये आंकड़ा बढ़ता भी जाएगा. यह एयरपोर्ट चार एक्सप्रेस-वे, रैपिड रेल-मेट्रो, पॉड टैक्सी से जुड़ा होगा, जिससे आवाजाही आसान होगी।
