रीवा में सेंधमारी कर आभूषण सहित नकदी चोरी

Rewa

Jewellery and cash stolen after burglary in Rewa: रीवा में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। गढ़ थाना क्षेत्र में एक रात में दो घरों को निशाना बनाने के बाद बदमाशों ने अब रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात की है। जहां बदमाशों ने घर की दीवार से सेंधमारी कर अंदर घुसे और सोनी-चांदी के जेवर सहित नकदी पार कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है।

जानकारी के मुताबिक हनुमान नगर में रहने वाले रामायण पाल के घर से बदमाश बक्सा-पेटी लेकर भाग निकले। महेंद्र पाल ने बताया कि चोरी के बाद बदमाशों ने घर से दूर बक्सा पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे साढ़े तीन तोला सोने के आभूषण और डेढ़ किलो चांदी सहित 60 हजार रुपए लेकर चम्पत हो गए। जबकि अन्य सामग्री खेत में ही छोड़ गए। चोरी हुए सामान की कुल कीमत 10 लाख से अधिक बताई गई है। सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *