Jevlin Throw Olympics 2024: गुरुवार की रात हुए पेरिस ओलंपिक्स में जेवलिन थ्रो के फाइनल मैच में भारतीय स्टार खिलाडी नीरज ने एक बार फिर दुनिया में परचम लहरा दिया है। गुरुवार की रात हुए शानदार फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है, भारत के नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल अपने नाम किया, वहीँ ग्रेंडा देश के एंडरसन पीटर ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।
पेरिस ओलंपिक्स में नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज की माँ बेहद ही खुश नज़र आयीं। उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम की जीत पर भी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा की वो [ अरशद नदीम ] भी हमारा बेटा है।
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में हुई प्रतियोगिता में नीरज इस बार सिल्वर मेडल लेकर आये हैं वहीँ पिछले बार के हुए टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में नीरज गोल्ड मेडल जीत कर आये थे। नीरज का नाम ओलंपिक्स में दो बार मेडल लाने वाले भारतीय एथलीट में शामिल हो गया है।
इसके बाद पूरे देश भर में ख़ुशी का माहौल है। नीरज की जीत के बाद उनके परिवार में जश्न का माहौल है, उनकी माँ भी बेहद ही खुश नज़र आ रहीं थी। नीरज की माँ ने मिडिया से बात-चीत कर बताया की- ”मैं सिल्वर से भी बेहद ही खुश हूँ जो गोल्ड लाए हैं वो भी हमारा बच्चा है।”
स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा की परफॉरमेंस ;
नीरज चोपड़ा मैच के शुरुआत में काफी अण्डर प्रेशर लग रहे थे, इसी के चलते वो अपने पहले अटेम्प्ट में फ़ाउल हो गए इसके बाद नीरज अपने दुसरे एटेम्पट में खुद को बूस्ट कर के 89.45 मीटर जेवलिन थ्रो किया। उसके बाद नीरज लगातार थ्रो के समय स्लिप हो जाते रहे, इसके बाद नीरज ने आखिरी एटेम्पट में काफी प्रेशर में रहकर केवल 80 मीटर ही जेवलिन थ्रो किया।
पाकिस्तानी खिलाडी अरशद नदीम की परफॉर्मेंस ;
अरशद नदीम ने भी नीरज की तरह ही अण्डर प्रेशर रहकर अपने पहले अटेम्प्ट में खुद को फ़ाउल कर लिया, इसके बाद अरशद ने अपने दुसरे दुसरे एटेम्पट में ओलंपिक्स जेवलिन थ्रो में हाइएस्ट थ्रो का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया, अरशद ने 92. 97 मीटर जेवलिन थ्रो किया। इस थ्रो के बाद से ही उनके मेडल पाने की सम्भवना बढ़ गयी थी। तीसरे एटेम्पट में अरशद ने 88. 72 मीटर के जेवलिन थ्रो में स्लिप हो गए। इसके बाद कई अटेम्प्ट्स में अरशद स्लिप हो गए और आखिरी अटेम्प्ट में उन्होंने 91.79 मीटर के थ्रो से खेल को ख़त्म किया।
शोएब अख्तर ने नीरज की माँ के लिए क्या बोला?
नीरज की माँ ने अरशद नदीम की जीत पर जो कहा की मैं सिल्वर से भी बेहद ही खुश हूँ जो गोल्ड लाए हैं वो भी हमारा बच्चा है। इस बात पर पाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस बात की सराहना करते हुए कहा की ”गोल्ड जिसका है वो भी हमारा बच्चा है, ये बात सिर्फ एक माँ ही कह सकती है। शानदार”