Jennifer Winget in Naagin 7: एकता कपूर ने Nagin 7 की धमाकेदार अनाउंसमेंट के साथ-साथ यह भी बताया था कि 26 फरवरी 2025 के दिन नागिन 7 का प्रोमो रिलीज किया जाएगा। बता दें Nagin 7 के मेकर्स द्वारा फिलहाल ऐसा कोई प्रोमो तो रिलीज नहीं किया गया है परंतु Nagin 7 की सर्वश्रेष्ठ नागिन का फोटो वायरल जरूर कर दिया गया है। जी हां, नागिन 7 के फैन्स काफी लंबे समय से यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस कौन होगी ? इसी बीच सोशल मीडिया पर नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस का फोटो वायरल हो रहा है और यह कोई नहीं बल्कि हम सब की पसंदीदा जेनिफर विंगेट हैं।
जेनिफर विंगेट की नागिन अवतार की तस्वीरें हुई वायरल
बता दें, पिछले कुछ समय से नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस को देखकर कई सारी अटकलें लगाई जा रही थीं। कुछ लोग कह रहे थे कि इस रोल के लिए प्रियंका चाहर चौधरी को फाइनल कर दिया गया है, तो कुछ लोग ईशा मालवीय को मेकर्स की पसंद बता रहे थे। परंतु सोशल मीडिया पर अचानक से जेनिफर विंगेट की नागिन अवतार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अपने इन वायरल तस्वीरों में जेनिफर विंगेट सच में नाग लोक की अप्सरा दिखाई दे रही हैं जिसकी खूबसूरती को बयां करने के लिए सच में नागराज को ही आना होगा।
क्या है इन तस्वीरों का सच?
तस्वीरों के वायरल होते ही जेनिफर विंगेट के प्रशंसकों के बीच में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। जेनिफर विंगेट के फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि वह सच में ही जेनिफर विंगेट को नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस के रूप में देखना चाहते हैं। परंतु पाठकों की जानकारी के लिए बता दें, कि यह तस्वीर ना मेकर द्वारा रिलीज की गई हैं और ना ही इन्हें लेकर जेनिफर विंगेट द्वारा किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि की गई है। ऐसे में यह साफ तौर से पता चलता है कि यह तस्वीरें फैन्स द्वारा एडिट की गई हैं और इन्हें AI के मदद से बनाया गया है।
कब रिलीज़ होगा Nagin 7 का प्रोमो
जेनिफर विंगेट के प्रशंसकों का मानना है कि यदि सच में जेनिफर विंगेट को नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस बनाया जाता है तो नागिन 7 की TRP में दमदार इज़ाफ़ा हो जाएगा क्योंकि जेनिफर विंगेट के लुक्स और एटीट्यूड के सामने टेलीविजन इंडस्ट्री की हर अदाकारा फेल ही है। हालांकि अब तक मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आ रही है और फैन्स हैं कि बेसब्री से नागिन 7 के टीज़र या प्रोमो की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।