RIL Share Target Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs के अनुमान के मुताबिक Nifty 50 का बेहतरीन Stock RIL में मौजूदा स्तर से 28 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है, ऐसे में निवेशकों के पास अच्छा मुनाफा कमाने का बेहतरीन मौका है .
38 एक्सपर्ट्स में से 35 ने दी खरीदारी की सलाह
आपको बता दें की रिलायंस इंडस्ट्रीज पर नजर बनाए रखने वाले 38 एक्सपर्ट्स में से 35 ने खरीदारी की सलाह दी है हालांकि 3 ने बिकवाली करने की भी सलाह दी है लेकिन ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है की रिलायंस का यह शेयर उड़ान भरने वाला है जी हाँ बेहतरीन मतलब साफ है की यह शेयर मुनाफा बनाने वाला साबित होगा. ऐसे में निवेशकों के पास अपनी गाढ़ी कमाई में से कुछ पैसे को इस शेयर में लगाकर बेहतरीन मुनाफा बनाने का मौका है.
Goldman Sachs ने दिया 1640 का Target
Goldman Sachs की रिपोर्ट के अनुसार यह शेयर 1640 के भाव को छू सकता है. जो की आज यानी शुक्रवार 28 मार्च के ताजा भाव 1290 से तुलना करें तो यह तकरीबन 28 फीसदी ज्यादा है. CNBC TV 18 की खबरों के मुताबिक Goldman Sachs ने Buy की Rating बरकरार रखी है.
Jio के प्रति तिमाही 4 प्रतिशत Growth का अनुमान
गौर करने वाली बात यह है की गोल्ड मैन सैक्स को यह उम्मीद है की आगामी प्रति तिमाही जियो के रेवेन्यू में 4℅ की ग्रोथ देखने को मिलेगी, जो की Bharti Airtel की अनुमानित growth से 200 बेसिस पॉइंट ज्यादा है. इन्हीं अनुमान को देखते हुए RIL के शेयर में निवेश की सलाह मिल रही है.
नए अपडेट्स पर रहेगी नजर
गौरतलब है की आगामी तिमाही में अपडेट में कंपनी से नए Financial Year के लिए Retail growth Guidence और New Energy Products के Updates की उम्मीद है.
Market Experts ने जताया भरोसा
Jefferies के मार्केट वेटरन Chris wood के अनुसार अपनी India long only में रिलायंस का वेटेज अपने Portfolio में बढ़ा रहे हैं. इसके लिए वो HDFC Bank और SBI में से 1-1 प्रतिशत वेटेज कम कर रहे हैं.