JEE Advanced 2024: इंदौर के वेद लाहोटी ने किया ऑल इंडिया टॉप, एमपी जोन में मान्य जैन बानी टॉपर, जानिए कब से होगी काउंसलिंग 10 जून से

JEE Advanced Result 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें इंदौर के वेद लाहोटी ने ऑल इंडिया टॉप किया है। उन्होंने कुल 360 में से 355 अंक हासिल किये हैं। वहीं एमपी जोन में मान्य जैन ने ऑल इंडिया 75रैंक के साथ टॉप किया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जारी किया गया है। जिसमें जाकर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट पर उम्मीदवारों को अपना एनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। बतादें कि काउंसलिंग 10 जून से शुरू होगी।

25.85% कैंडिडेट्स हुए पास
जानकारी के मुताबिक इस साल JEE Advanced Exam में कुल 1 लाख 86 हजार 584 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 1 लाख 80 हजार 200 ने दोनों पेपर की परीक्षा में शामिल हुए थे। ये दोनों पेपर्स- जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और पेपर 2 (JEE Advanced Paper 1 and Paper 2) में अपियर हुए थे। जिसमें से कुल 48,248 स्टूडेंट्स पास हो पाए हैं। जोकि कुल कैंडिडेट्स का 25.85% है। यह रिजल्ट पिछली बार से बेहतर है।

ऑल इंडिया 10 टॉपर्स की लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *