JE in charge of electricity department caught taking bribe: मैहर जिले में आरआई के बाद रीवा लोकायुक्त की टीम ने बिजली विभाग के प्रभारी जेई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया। रीवा लोकायुक्त की टीम ने एक घंटे के भीतर मैहर जिले में ट्रैप की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत कंपनी के जेई को 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
यह कारवाई मैहर के ताला में की गई है। जहां प्रभारी चेई द्वारा आटा चक्की में 2 लाख 90 हजार की बिजली चोरी का प्रकरण बना कर 67000 की मांग की गई। जिस पर 65000 में सौदा तय होने के बाद आज आटा चक्की के संचालक से 65000 की रिश्वत लेते हुए प्रभारी जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
कारवाई के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी सुशील कुशवाहा निवासी ताला ने रीवा संभाग लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि बिजली विभाग में पदस्थ प्रभारी जेई राकेश पटेल द्वारा उसकी आटा चक्की में जबरन विद्युत चोरी का प्रकरण बना 2 लाख 90 हजार की रिकवरी निकाली है। फरियादी की उक्त शिकायत का सत्यापन कराया जाने के बाद शिकायत सही पाई गई। जिस पर लोकायुक्त की टीम ने सुनियोजित कारवाई को अंजाम देते हुए बिजली विभाग के ताला कार्यालय में पदस्थ प्रभारी जेई राकेश पटेल को फरियादी सुशील कुशवाहा से 65000 की रिश्वत लेते हुए रगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले में प्रभारी जेई के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कारवाई की जा रही है।
बता दें कि मैहर जिले में रीवा लोकायुक्त की टीम ने महज एक घंटे के भीतर दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए राजस्व विभाग के भ्रष्टाचारी आरई सहित बिजली विभाग के प्रभारी जेई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। मैहर जिले में महज एक घंटे के भीतर हुई इन दो कार्रवाइयों के बाद हड़कंप मच गया है।