JDU leader resign : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू को उन्ही के नेता ने धोखा दे दिया। रुपौली विधानसभा उपचुनाव में हारने के बाद जेडीयू नेता मुकेश कुमार दिनकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मुकेश कुमार लंबे समय से नीतीश कुमार के लिए काम कर रहें थे। लेकिन उन्होंने रुपौली में हार की जिम्मेदारी अपने सिर ले ली और पार्टी का साथ छोड़ दिया। मुकेश कुमार ने इस्तीफे की कॉपी जदयू जिला अध्यक्ष को सौंप दी है। फिलहाल यह जेडीयू के लिए नुकसान के रूप में देखा जा रहा है।
जदयू नेता ने दिया इस्तीफा (JDU leader resign)
गुरुवार को बिहार में भवानीपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने जदयू के पदों से इस्तीफा (JDU leader resign) दे दिया। नीतीश कुमार की पार्टी में कई सालों से काम करने के दौरान उन्होंने कई चुनाव जीते। मगर जुलाई महीने में हुए रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में जेडीयू की सीट को पार्टी हार गई। उनका कहना है कि रुपौली में चुनाव जीतने के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। इसलिए उन्होंने जेडीयू से रिजाइन कर दिया है।
जेडीयू नेता ने ली हार की जिम्मेदारी
जदयू के पदों से इस्तीफा देने के बाद मुकेश कुमार दिनकर (JDU leader resign) ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया है क्योंकि वह जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल की हार के जिम्मेदार हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में उनके सहयोग से ही जदयू प्रत्याशी को जीत हासिल हुई थी। लेकिन रुपौली विधानसभा उपचुनाव में उन्हीं की पंचायत के लोगों ने जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को समर्थन नहीं दिया, जिसके कारण उन्हें कम वोट मिले और हार गए।
Also Read : Kanwar Yatra 2024 : महादेव के साथ इस राजनेता की फोटो वाली बिक रहीं कांवड़ियां टी-शर्ट
BJP से गठबंधन है इस्तीफे की वजह (JDU leader resign)
सूत्रों के मुताबिक, मुकेश कुमार (Mukesh Kumar Dinkar) ने लंबे समय तक पार्टी को सेवा देने के बाद भाजपा की वजह से इस्तीफा दिया है। राज्य में जेडीयू की चुनावी रणनीति पर भाजपा हावी हो रही है। जेडीयू शुरू से ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। मगर भाजपा के साथ हाथ मिलाने के बाद पार्टी को फायदा होने के बजाय नुकसान हो रहा है। इस कारण मुकेश कुमार ने जेडीयू का साथ छोड़ दिया है।
NDA के साथ सीटों की डील पक्की
वहीं, बिहार में एनडीए सरकार से विशेष राज्य का दर्जा मांगने के बीच अब नई ख़बर भी सामने आ रही है। बिहार विधान परिषद की एक और राज्यसभा की दो सीटों पर बीजेपी और जेडीयू के बीच डील पक्की हो गई है। जेडीयू ने विधान परिषद की सीट ली है जबकि बीजेपी ने राज्यसभा की दो सीटें अपने पास रखी हैं। यह दोनों सीटें मीसा भारती और विवेक ठाकुर के सांसद बनने से खाली हुई हैं। मगर, विशेषज्ञयों का कहना है कि इस डील से जेडीयू के नेताओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। भाजपा ज्यादातर सीटें अपने पास ही रख ली हैं।
Also Read : Haryana Bhagwant Mann : हरियाणा की 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी AAP