Rewa News: जेसीबी ऑपरेटर की सड़क हादसे में मौत, खड़े ट्रक में घुसी बाइक, युवक ने मौके पर तोड़ा दम

JCB operator dies in road accident

JCB operator dies in road accident: रीवा-मैहर मार्ग में बीती रात हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार जेसीबी ऑपरेटर की मौके पर मौत हो गई है। हादसा खड़े हुए ट्रक से बाइक के टकराने से हुआ। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है, वहींमृतक के शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा लाया गया।

हादसा बीती रात करीब 8 बजे रीवा-मैहर मार्ग स्थित महाराजा स्कूल के ठीक सामने हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम कटहा निवासी बालकृष्ण विश्वकर्मा जो पेशे से जेसीबी ऑपरेटर था, रविवार रात बाइक में सवार होकर रीवा आ रहा था। तभी महाराजा स्कूल के सामने ओवर ब्रिज के पास खड़े हुए ट्रक से भिड़ंत हो गई। अचानक हुए इस हादसे के दौरान बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल हादसे की वजह बने ट्रक को जप्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *