Jayant Chaudhary joining NDA: रालोद मुखिया जयंत चौधरी(Jayant Chaudhary) इन दिनों सुर्ख़ियों में है. कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. खबरें तो ऐसी भी सामने आ रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश की 4 लोकसभा सीटें भी ऑफर कर चुकी है. ये चर्चाएं और तूल तब पकड़ लेती हैं जब जयंत चौधरी अपने 2 प्री-डिसाइडेड मेगा इवेंट रद्द कर देते हैं. एक इवेंट तो सीधा उनके पिता और पूर्व मंत्री स्व. अजित सिंह की प्रतिमा अनावरण का था. अजित सिंह की प्रतिमा अनावरण 12 फरवरी को होना था. तैयारियां चल रही थी, अचानक जयंत चौधरी इस आयोजन को रद्द कर दिया। पार्टी के नेता अयोजन रद्द होने की मुख्य वजह प्रतिमा अधूरी और ख़राब मौसम का कारण बता रहे हैं.
पार्टी के नेता और मुखिया कुछ भी कहे लेकिन राजनितिक विद्वानों की माने तो जयंत चौधरी का NDA में आने का फैसला माना जा रहा है. जिसकी चर्चाएं सियासी गलियारों की सुर्खियां बानी हुई हैं. वहीं रालोद के सभी विधायक इस समय सदन में हैं. और लगातार सवाल उठा रहे हैं. विधायकों को दिल्ली बुलाने के बजाय लखनऊ में रहकर सदन में भाग लेने को कहा गया है.
पिता की जयंती पर 12 क्विंटल की प्रतिमा का होना था अनावरण
Lok Sabha Election 2024: 12 फरवरी को जयंत चौधरी के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अजित सिंह की जयंती है. इस अवसर पर छपरैली में अजित सिंह की 12 क्विंटल वजन की प्रतिमा का लोकार्पण होना था. साथ ही यहां एक रैली भी होनी थी, लेकिन जयंत ने इस आंदोलन को रद्द कर दिया क्योंकि आयोजन करते तो INDIA गठबंधन के नेताओं को बुलाना पड़ता खासतौर पर पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को बुलाना ही पड़ता।
खबरें तो ऐसी आ रही हैं कि अब 12 फरवरी को चौधरी साहब की जयंती उत्सव, पूजा-हवन आदि करके मनाया जाएगा। चर्चा है कि अलायंस होने के बाद भाजपा के बड़े मंत्री या नेता को बुलाकार रैली कराई जाएगी। उसमें प्रतिमा का लोकार्पण होगता। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं.
युवा संसद सम्मेलन रोके गए
लोकसभा चुनाव में युवाओं के बीच जाकर उनकी परेशानियों को समझने और जनसम्पर्क के लिए RLD ने युवा सम्मेलनों का आगाज किया था. मथुरा, सहारनपुर, अलीगढ़ सहित अन्य जिलों में फरवरी में इस युवा संसद का आयोजन होना तय था. लेकिन युवा सम्मेलनों को फिलहाल रोक दिया गया है. रालोद नेता सम्मलेन रुकने के पीछे खराब मौसम वजह बता रहे हैं. सच्चाई INDIA गठबंधन में रालोद का बिगड़ता मिजाज है.
NDA से गठबंधन की बातें केवल अफवाह
रालोद के राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा, जयंत चौधरी भाजपा में जा रहे हैं. NDA से गठबंधन कर रहे हैं ये सब निराधार बातें हैं. चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का फाउंडेशन पूरा तैयार नहीं है. मौसम ख़राब है इसलिए प्रतिमा अनावरण समारोह फिलहाल रद्द किया है. प्रतिमा का अनावरण तो किसी भी दिन हो सकता है. लेकिन जो अफवाहें चल रही है वो कोरी अफवाहें चल रही हैं वो कोरी अफवाहें हैं.
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने कहा-
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने कहा कि प्रतिमा का फाउंडेशन अभी अधूरा है. इसलिए इसका लोकार्पण अभी नहीं हो रहा है और आयोजन को कैंसिल कराया जा रहा है. मौसम ख़राब है लगातार पश्चिमी यूपी में बारिश हो रही है. इसलिए युवा सम्मलेन का आयोजन रोकना पड़ा है. लेकिन NDA इसे गठबंधन की बातो से जोड़ रही है. यह BJP की साजिश है. हर चुनाव के आसपास ये चर्चाएं होती हैं. राजनीति में संभावनाएं तलाशने की जरुरत नहीं है. रालोद पूरी मजबूती के साथ INDIA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी।