Site icon SHABD SANCHI

Jayant Chaudhari on Nameplate : दुकानों पर नाम लिखने का फैसला गलत – जयंत चौधरी

Jayant Chaudhari on Nameplate : उत्तर प्रदेश में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर मार्ग में आने वाली दुकानों पर नेम्पलेट लगाने के आदेश पर सियासत जारी है। योगी सरकार के इस आदेश पर रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने असहमति जताई है। उन्होंने खाद्य पदार्थ वाली दुकानों पर मालिकों के नाम लिखने संबंधी प्रदेश सरकार के आदेश को गलत बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना सोचे-समझे यह फैसला सुना दिया है।

नेम्पलेट के आदेश से असहमत हूँ – जयंत चौधरी

रविवार को रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी मेरठ में भोपा क्षेत्र के गांव यूसुफपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने बलिदानी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उनसे नेम्पलेट पर उनके विचार पूछें गए। दुकानों पर नेम्पलेट (Jayant Chaudhari on Nameplate) लगाने के आदेश पर रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से असहमत हूँ। उन्होंने कहा कि सावन के पावन महीने में लाखों श्रद्धालु कांवड़ लेकर मार्गों से गुजरते हैं। कांवड़ियों की सेवा में हर कोई अपना योगदान देता है। सेवा भाव में कोई धर्म का भेदभाव नहीं होता है। इस आदेश से दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो सकता है।

सरकार आदेश को वापस लें (Jayant Chaudhari on Nameplate)

जयंत चौधरी ने योगी सरकार के दुकान के मालिकों के नाम लिखने वाले आदेश को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि उनके प्रवक्ता ने उन्हें पहले ही उनका रुख स्पष्ट कर दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना ज्यादा विचार किए ही इस आदेश को लागू कर दिया। नेम्पलेट (Jayant Chaudhari on Nameplate) लगाने का आदेश राज्य सरकार का गलत फैसला है। अब फैसला लेने के बाद सरकार अपने फैसले पर टिकी रहना चाहती है। लेकिन सरकार को इस संबंध में विचार करना चाहिए और इस आदेश को वापस लेना चाहिए।

Also Read : UP Nameplate Controversy: संजीव बालियान ने कहा – ‘अखिलेश यादव ने केवल मुस्लिमों का रखा था ध्यान’

सेवा करने से पर नहीं पूछते जाति धर्म

जयंत चौधरी (Jayant Chaudhari on Nameplate) ने मीडिया को बताया कि किसी भी धर्म का तीर्थ हो, सेवा करने के किए जाति-धर्म नहीं पूछा जाता है। सावन माह में लाखों लोग गंगा जल लेने के लिए कांवड़ लेकर आते हैं। इस दौरान कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए बहुत से लोग मार्ग पर दुकान लगाते हैं, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। ऐसे में दुकानों के बाहर संचालकों का नाम लिखने से आपसी भेदभाव ही जन्म लेगा। यह देश हित में नहीं है।

मैकडॉनल्ड्स पर कैसे लिखेंगे नाम (Jayant Chaudhari on Nameplate)

रालोद अध्यक्ष ने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि दुकान के बाहर संचालक अपना नाम लिख देंगे। मगर बड़े ब्रांड मैकडॉनल्ड्स और किंग बर्गर पर क्या नाम लिखा जाएगा। इन्हें कौन धर्म के लोग बना कर बेच रहें हैं, यह कैसे पता चलेगा। बड़े ब्रांड और बड़ी कंपनियां जो केवल ब्रांड के नाम से संचालित होती हैं, उनके संचालक का नाम और धर्म कैसे लिखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि क्या धोती और कुर्ता पर भी नाम लिखा जाएगा।

Also Read : Akhilesh Yadav in Bengal : TMC की रैली में अखिलेश बोले – ‘ये लोग कुछ दिन के मेहमान’

Exit mobile version