मथुरा। सनातन एकता पदयात्रा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा निकाली जा रही है। यात्रा के 9वें दिन सुविख्यात प्रवचन कर्त्ता जया किशोरी इस यात्रा में शामिल हुई। ज्ञात हो कि धीरेन्द्र शास्त्री और जया किशोरी के शादी को लेकर कई बार शोसल मीडिया में खबरें आती रही है, अब जब धीरेन्द्र शास्त्री के मंच पर जया पहुची तो हर कोई बड़े उत्साह पूर्वक देखता नजर आया। जया किशोरी भजन गाते हुए धीरेन्द्र शास्त्री के आगे-आगे चल रही थी। वे मंच पर कृष्ण के भजन गाते हुए इस सनातन यात्रा में अपनी पूरी सहभागिता निभाई।

फिल्मी सितारे एवं संत से सज रही पदयात्रा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन एकता पदयात्रा में फिल्मी सितारों की भी हिस्सेदारी नजर आ रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और एक्टर राजपाल यादव भी शामिल हुए। मृदुलकांत शास्त्री, देवकीनंदन ठाकुर, चिन्मयानंद बापू ने भी पदयात्रा में हिस्सा लिए है।
16 नवंबर को यात्रा का समापन
सनातन पद यात्रा का समापन कल यानी 16 नवंबर को हो रहा है। ज्ञात हो कि दिल्ली और हरियाणा होते हुए यात्रा मथुरा बॉर्डर से यूपी में पहुची थी। इस दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने उत्तर-प्रदेश की तरीफ करते हुए कहा था कि यूपी में हम ज्यादा सुरक्षित है। इस पद यात्रा में देश भर के साधू संतो के साथ ही सनातनी हिस्सा लिए है। बालक योगेश्वर दास महाराज ने कहा कि हिंदू सनातन एकता पदयात्रा सनातनियों के लिए हैं। इन्हें जगाना और एकत्रित करना बहुत जरूरी हैं। महाराज ने संकल्प लिया है कि सभी सनातन धर्म का पालन करने वाले जितने भी लोग हैं. अगर एकजुट होंगे तो हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। धर्मांतरण का जो चलन चल रहा है, भारत में वो कभी नहीं होना चाहिए। उसी के लिए सनातन धर्म पदयात्रा है।
