Jaya Bachchan Mocks Akshay Kumar: आये दिन सोशल मीडिया में अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली बच्चन फैमिली की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन (Jaya bachchan) न केवल हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेत्री है बल्कि समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद भी है। ऐसे में उनके द्वारा दिया गया एक बयान में केवल बॉलीवुड के गलियारों में हलचल मचा देता है बल्कि राजनीतिक पार्टी में भी चर्चा का विषय बन जाता है और ऐसे ही एक घटना हाल ही में एक बार फिर से सामने आ रही है जहां जया बच्चन ने अक्षय कुमार और उनकी फिल्म पर तंज कसा है।
हाल ही में जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा ( toilet: ek prem katha) के शीर्षक और फिल्म में परोसी जाने वाली सामग्री पर टिप्पणी की। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल फिल्म उद्योग दर्शकों के बीच हास्य का विषय बन गया है। जया बच्चन ने यह टिप्पणी न केवल टॉयलेट एक प्रेम कथा मूवी पर के टाइटल पर की बल्कि उन्होंने अक्षय कुमार की इस फिल्म के कंटेंट पर आपत्ति भी जताई।
सामाजिक मुद्दे पर बनी थी Toilet: Ek Prem Katha फ़िल्म
बता दें टॉयलेट एक प्रेम कथा 2017 में रिलीज हुई एक ऐसी फिल्म है जिसे सामाजिक परिवेश को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह मूवी हर घर शौचालय(Har ghar shauchalaya) के मुद्दे को आधार बनाकर तैयार की गई है। ऐसे में इस मूवी के लिए इससे सटीक टाइटल कोई ओर हो नहीं सकता था। ऐसे में स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित इस मूवी को टॉयलेट: एक प्रेम कथा नाम टाइटल दिया गया।
जया बच्चन के बयान पर समर्थकों ने जताई आपत्ति
जया बच्चन ने टॉयलेट: एक प्रेम कथा का मजाक क्यों उड़ाया और इस फ़िल्म को फ्लॉप क्यों बताया इसका कोई कारण फ़िल्म के समर्थकों को समझ में नहीं आ रहा। हालांकि कुछ लोगो का कहना है कि हो सकता है कि जया बच्चन फिल्म के शीर्षक पर आपत्ति जाता रही हैं? या फिर फिल्म की संवेदनशीलता को गंभीरता से पेश करने की बात कह रही हैं? वहीं वार्ता के दौरान फ़िल्म के कुछ समर्थक जब कहने लगे कि वे गम्भीर मुद्दे पर इस प्रकार के टाइटल के साथ बनी फ़िल्म देखना चाहते हैं तो जया बच्चन ने फ़िल्म को फ्लॉप बता दिया।
Read More: Chahal Dhanashree का Divorce Settlement कितने पैसों में हुआ?
लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि इस बात पर जया बच्चन जी फ़िल्म उद्योग की रचनात्मक की कमी पर चिंता व्यक्त कर रही है या व्यक्तिगत रूप से अपनी पसंद या नापसंद बता रही हैं। परन्तु बात करें फ़िल्म के फ्लॉप होने की तो फिल्म अक्षय कुमार (akshay kumar)अभिनीत यह फ़िल्म 18 करोड रुपए के बजट में बनी थी फिर भी भारत में इस फिल्म में 134.42 करोड़ का कारोबार किया जिसके चलते यह फ़िल्म फ्लॉप की श्रेणी में नही रखी जायेगी।