Jaya Bachchan Video: जया बच्चन हुईं पागल, इस वीडियो को देख यूजर्स मार रहें ताना

Jaya Bachchan Video: जया बच्चन अक्सर सुर्खियों का हिस्सा रहतीं हैं, वे जब भी स्पॉट होती हैं, कुछ न कुछ ऐसी हरकतें कर देती हैं कि सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल करते हैं, इसी बीच अब जया बच्चन का एक नया वीडियो सामने आ चुका है, जिसे देख लोग उन्हें पागल औरत का टैग दे रहें हैं। जया बच्चन अपने बुरे बिहेवियर की वजह से हमेशा ट्रोल होती हैं, सामने आए लेटेस्ट वीडियो में भी उन्होंने अपने एक फैन के साथ बेहद गंदी हरकत कर दी है, आइए जानते हैं।

जया बच्चन का वायरल वीडियो

जया बच्चन का एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर छा चुका है। बता दें कि जया बच्चन अधिकतर ही मीडिया और फैन संग अपने बर्ताव को लेकर ट्रोल होती रहतीं हैं, गुस्सा हमेशा उनके नाक पर रहता है, उनके मन में जो भी आता है वे सामने वाले को सुना देती हैं, वहीं अब फिर जया बच्चन ने अपनी एक फीमेल फैन को फटकार लगा दी है, जिसकी वजह से लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहें हैं।

जया बच्चन को हाल ही में स्पॉट किया गया। हुआ कुछ यूं कि एक फीमेल फैन जो कि काफी उम्र दराज थीं, उन्होंने जया बच्चन को पीछे से छुआ और एक सेल्फी की मांग की, लेकिन जया बच्चन ने पहले तो उनका हाथ झटका और फिर दो बातें भी सुनाई, उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आया। यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ, नेटीजेंस ने जया बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

नेटीजेंस ने किया ट्रोल

एक यूजर ने जया बच्चन का ये रूड बिहेवियर देख उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट किया, “इसको कोई मेंटल हॉस्पिटल में एडमिट कराओ यार।” दूसरे ने लिखा, “बुड्ढी में बहुत एटीट्यूड है।” तीसरे ने लिखा, “जया बच्चन से घटिया औरत मैंने आज तक नहीं देखी।” एक अन्य ने लिखा, “जया बुढ़ापे में बेवकूफ हो गई है।” वहीं इन यूजर ने लिखा, “क्या वाहियात औरत है ये।” जया बच्चन अपने रूड बर्ताव की वजह से नेटिजेंस के निशाने पर आ चुकीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *