शाह (JAY SHAH) ने कहा कि क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों को बढ़ावा देना और महिला क्रिकेट को और गति देना हमारी प्राथमिकता है,,,,,
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सचिव जय शाह (JAY SHAH) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन का पद संभाल लिया है। 36 वर्षीय जय शाह न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बन गए हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में ICC ने इस बात की जानकारी दी है।
पद संभालने के बाद पहला बयान
संस्था ने रविवार को लिखा- आईसीसी चेयरमैन के रूप में जय शाह का कार्यकाल शुरू होने के साथ ही वैश्विक क्रिकेट का एक नया अध्याय शुरू हो गया है। पद संभालने के बाद अपने पहले बयान में शाह (JAY SHAH) ने कहा कि क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों को बढ़ावा देना और महिला क्रिकेट को और गति देना हमारी प्राथमिकता है। शाह ने कहा, “मैं आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने पर निदेशक मंडल और सदस्यों के समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं। वैश्विक क्रिकेट में अपार संभावनाएं हैं और मैं हर अवसर पर आईसीसी टीम और आईसीसी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। साथ ही सदस्य देशों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
यह भी पढ़ें- Zimbabwe vs Pakistan 1st T20 : पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग कर रही पाकिस्तान
निर्विरोध चुने गए JAY SHAH
आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो गया है। वह 2020 से इस पद पर थे। आईसीसी ने 20 अगस्त को जानकारी दी थी कि बार्कले तीसरे कार्यकाल की तलाश नहीं करेंगे। इसके बाद नए चेयरमैन के लिए आवेदन मांगे गए है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख यानी मंगलवार 27 अगस्त तक जय के अलावा किसी और ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया था। ऐसे में चुनाव नहीं हुए और उन्हें निर्विरोध चुना गया है।
सबसे युवा सदस्य बने JAY SHAH
जय शाह इस साल 22 सितंबर को 36 साल के हो गए हैं। वह ICC के सबसे युवा अध्यक्ष हैं। उनसे पहले नियुक्त किए गए सभी 15 चेयरमैन 55 वर्ष से अधिक उम्र के थे। 2006 में दक्षिण अफ्रीका के पर्सी सन 56 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति बने। जय शाह भी उनसे 20 साल छोटे हैं। जय शाह 2009 में केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड, अहमदाबाद के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य बने। सितंबर 2013 में, वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के संयुक्त सचिव बने। 2015 में बीसीसीआई की वित्त समिति के सदस्य बने। 2019 में पहली बार बीसीसीआई के सचिव बने। इसके बाद 2022 में वह फिर से आईसीसी के सचिव चुने गए।