Site icon SHABD SANCHI

Jay Shah ICC New Chairman : ग्रेग बार्कले का कार्यकाल खत्म, ICC के नए अध्यक्ष होंगे जय शाह।

Jay Shah ICC New Chairman : मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा और उन्होंने हाल ही में इस पद पर बने रहने से इनकार कर दिया था। ग्रेग के आईसीसी चेयरमैन पद की दौड़ से खुद को अलग करने के बाद चर्चा चरम पर है कि आईसीसी का नया चेयरमैन कौन बनेगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah ICC New Chairman) को आईसीसी का नया चेयरमैन (ICC Chairman Election) बनाया जाएगा। इसको लेकर कुछ ही देर में आधिकारिक घोषणा होने वाली है। यह जानकारी दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी ने दी।

दरअसल बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah ICC) को आईसीसी के नए चेयरमैन की दौड़ में सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था और वह आईसीसी के नए चेयरमैन बनेंगे, इसकी घोषणा कुछ ही देर में होनी है। आपको बता दें कि आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आज (27 अगस्त) आखिरी तारीख थी।

वहीं आईसीसी चेयरमैन का अधिकतम कार्यकाल तीन से दो साल का होता है और बार्कले पहले ही चार साल पूरे कर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने फिर से इस पद पर बने रहने से इनकार कर दिया और उनकी जगह जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन बनाया जा रहा है।

जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बनकर इतिहास रचेंगे। 35 वर्षीय जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बन सकते हैं और इस दौरान वह उन भारतीय दिग्गजों की सूची में शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने पहले भी आईसीसी का नेतृत्व किया है। इससे पहले भारतीय दिग्गज जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Read Also : http://Kolkata Doctor Case: मृत डॉक्टर के परिजन बोले आंदोलन रूका तो नहीं मिलेगा न्याय।

Exit mobile version