विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई देगी 125 करोड़ रुपए, जय शाह ने की घोषणा

विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई देगी 125 करोड़ रुपए, जय शाह ने की घोषणा

टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) में भारत (Indian Cricket Team) की ऐतिहासिक जीत के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने पर टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

बीसीसीआई सचिव ने इस बात की घोषणा माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स के जरिए की।

बीसीसीआई सचिव ने लिखा

“मुझे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!”

29 जून को, शाह ने भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय टीम ने असाधारण प्रदर्शन के साथ “अपने आलोचकों को चुप करा दिया है। भारत ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में एक रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर टी20 प्रारूप में अपना दूसरा विश्व कप खिताब जीता है।

शाह ने एक बयान में कहा, “रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के असाधारण नेतृत्व में इस टीम ने उल्लेखनीय जज्बा और संकल्प दिखाया है, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास में टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है।”

शाह ने भारतीय टीम के खिताबी अभियान को “प्रेरणादायक” बताया। उन्होंने कहा, “टीम ने बार-बार शानदार प्रदर्शन करके अपने आलोचकों को चुप कराया। उनका सफर प्रेरणादायी रहा है और आज वे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।”

जय शाह ने जमकर की तारीफ

उन्होंने कहा, “इस टीम ने अपनी लगन, कड़ी मेहनत और संघर्ष की भावना से हम सभी को गौरवान्वित किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में और विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ियों की मदद से उन्होंने 1.4 अरब भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा किया है।”

29 जून को, भारतीय क्रिकेट ने विश्व कप जीत का तो स्वाद चखा ही है, जबकि उसी दिन भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli Retirment) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास भी ले लिया।

रोहित और कोहली दोनों ने भारत के लिए अपने टी20 करियर को विराम दे दिया, क्रिकेट की महाशक्ति ने 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीता।

15 साल से भी ज़्यादा समय से क्रिकेट के दीवाने देश के सपनों को संजोए रखने वाले इन दो बल्लेबाज़ों ने अपने टी20 करियर का अंत अपने चरम पर किया है। कोहली की मैच विजयी 76 रन की पारी ने उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब जीता है। वहीं रोहित ने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतकों के साथ टीम की शानदार कप्तानी की और टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा किया।

दक्षिण अफ्रीका के साथ खिताबी मुकाबला निवर्तमान कोच व टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid) के लिए भी आखिरी मैच था। वह भले ही अपने खेलने के दिनों में विश्व कप नहीं जीत पाए हों, लेकिन बतौर कोच उन्होंने विश्व कप का खिताब जीतकर अपने कोचिंग करियर का शानदार अंत किया।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में चर्चा है कि वह द्रविड़ की जगह भारतीय टीम के कोच बन सकते हैं। गंभीर ने 2011 में भारत को वनडे विश्व कप (ICC ODI World Cup 2011) का विजेता बनाने में अहम योगदान दे चुके हैं। इसके अलावा इस साल आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL Champion KKR) को अपना तीसरा खिताब दिलाने में बतौर मेंटर उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2024: एक्शन, थ्रिलर और इमोशन से भरपूर फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा के हैरान कर देने वाले फैसलों ने टीम इंडिया को बनाया चैंपियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *