Jay Bhanushali and Mahhi Vij’s divorce: टीवी जगत के चर्चित जोड़े जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) ने अपनी 14 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दायर की है और अपने बच्चे की साझा कस्टडी के लिए सहमत हुए हैं। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच रिश्ते में तनाव की खबरें सामने आ रही थीं, और वे अलग-अलग रह रहे थे।
रिश्ते में तनाव और कोशिशों का अंत
सूत्रों का कहना है कि जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) ने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, खासकर अपनी बेटी तारा (Tara) की खातिर। हालांकि, लंबे समय तक चले मतभेदों के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। दोनों ने यह सुनिश्चित किया है कि उनकी बेटी को इस फैसले का कम से कम असर पड़े और वे उसकी परवरिश में बराबर की जिम्मेदारी निभाएंगे।
टीवी इंडस्ट्री में हलचल
जय भानुशाली (Jay Bhanushali), जो ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कयामत’ जैसे सीरियल्स के लिए जाने जाते हैं, और माही विज (Mahhi Vij), जो ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘बालिका वधू’ जैसे शोज में नजर आईं, टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते थे। उनकी शादी को फैंस आदर्श मानते थे, लेकिन इस खबर ने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया है।
जय और माही के तलाक की प्रक्रिया शुरू
फिलहाल, दोनों ने तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आपसी सहमति से सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। दोनों ने अपने निजी जीवन को गोपनीय रखने की कोशिश की है और मीडिया से इस मामले में संयम बरतने की अपील की है।

