Site icon SHABD SANCHI

Jawan 1st Day Collection: SRK की जवान ने पहले दिन कितनी कमाई कर डाली? पिछले रिकॉर्ड्स फोड़ डाले!

Jawan Collection

Jawan Collection

Jawan का Pathaan से आगे जाना तय थी था, फिल्म की कहानी जैसी हो कमाई बाजाफाड़ होगी ये पहले से अंदाजा था.

Jawan First Day Collection: Shahrukh Khan की फिल्म Jawan ने पहले दिन बाजाफाड़ कमाई कर डाली, पिछली फिल्मों के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तहस-नहस कर डाले और अपकमिंग मूवीज को नया चैलेंज दे डाला। जवान हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहले दिन सबसे ज्यादा पैसा छापने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले Pathaan ने इस रिकॉर्ड को बनाया था और अब SRK ने ही अपनी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.

जवान के पहले दिन की कमाई

Jawan First Day Box Office Collection: पठान के बाद अब जवान हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है. 250-300 करोड़ के बजट में बनी JAWAN ने पहले दिन पूरे देश से लगभग 75 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है. हिंदी वर्जन से फिल्म ने 65 करोड़ और 10 करोड़ बाकी भाषाओँ से कमाए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट मोहनबाला के मुताबिक JAWAN ने वर्ल्ड वाइड भी भयंकर पैसा पीटा है. Jawan First Day Worldwide Collection, 120 करोड़ रुपए पहुंचा है. इन्ही आंकड़ों के दम पर जवान पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्में

फिल्म कमाई  (रुपये)
जवान75 करोड़ 
पठान57 करोड़ 
केजीएफ 2 53.95 करोड़ 
वॉर53.35 करोड़ 
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान52.25 करोड़ 
हैप्पी न्यू ईयर 44.97 करोड़
भारत 42.30 करोड़
बाहुबली 241 करोड़ 
प्रेम रतन धन पायो40.35 करोड़ 
गदर 240.10 करोड़
सुल्तान 36.54 करोड़

जवान को लेकर फैंस में भयंकर माहोल खिंचा हुआ है. इस फिल्म को पूरी दुनिया में एक साथ 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. पहले दिन के लिए मूवी की लगभग 15 लाख टिकटें बिकी थीं. 

Exit mobile version