Site icon SHABD SANCHI

Jawa 42 FJ: भौकाली बाइक देखकर बाइकलवर्स का दिल करता है धक-धक!

कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस बाइक (Jawa 42 FJ) की बुकिंग शुरू कर दी है और जल्द ही इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी,,,,

Jawa Yezdi ने Jawa 42 FJ मोटरसाइकिल्स ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नई बाइक लॉन्च कर दी है। नई स्टाइलिंग और बेहतर इंजन जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च की गई इस बाइक में नया सीट डिजाइन देखने को मिलेगा। इस बाइक में मशीन फिनिश और ऑफ-सेट फ्यूल टैंक कैप के साथ अलॉय व्हील भी हैं।

Jawa 42 FJ के फीचर क्या है

इसके अलावा कंपनी ने बाइक सवारों की सुविधा के लिए फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस बाइक (Jawa 42 FJ) की बुकिंग शुरू कर दी है और जल्द ही इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत कितनी है और इस बाइक में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं?

शुरुआती कीमत 1 लाख 99 हजार रुपये

Jawa 42 FJ लाइनअप में लॉन्च किए गए इस मॉडल की शुरुआती कीमत 1 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है। तो वहीं इस प्राइस रेंज में यह बाइक टीवीएस रोनिन, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी। नई जावा 42 (Jawa 42 FJ) में एलईडी हेडलैंप के अलावा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, असिस्ट-स्लिपर क्लच के साथ डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स हैं। नई जावा 42 में अपग्रेडेड 334 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड मोटर है।

Jawa 42 FJ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

इस बाइक (Jawa 42 FJ) में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलेगा और इस फीचर की मदद से आपको इनकमिंग कॉल और एसएमएस अलर्ट की सारी जानकारी बाइक के डिस्प्ले पर मिल जाएगी। इस नए इंजन के एनवीएच स्तर और प्रदर्शन में काफी सुधार किया गया है। पिछले मॉडल की तुलना में थर्मल प्रबंधन इकाई में भी सुधार किया गया है।

6 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन में

इंजन 22bhp पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है और यह बाइक (Jawa 42 FJ) 6 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन में लॉन्च की गई है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। डिस्क ब्रेक डुअल-चैनल एबीएस के साथ उपलब्ध हैं।

Exit mobile version