बुमराह (JASPRIT BUMRAH)) को इस साल बीजीटी ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान पीठ में दर्द हुआ था, उन्हें स्कैन के लिए जाना पड़ा था
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) को चेतावनी दी है। बॉन्ड ने कहा कि अगर उन्हें (बुमराह को) अभी पीठ में चोट लग गई तो उनका करियर खत्म हो सकता है। उन्हें एक बार में दो से ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेलने चाहिए। बुमराह फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं।
पूरी तरह से कब फिट होंगे
अभी यह साफ नहीं है कि वह (JASPRIT BUMRAH) पूरी तरह से कब फिट होंगे या आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए खेलेंगे या नहीं। बॉन्ड ने कहा कि तेज गेंदबाजों को टी20 के बाद टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने से चोटिल होने का ज्यादा खतरा रहता है। आईपीएल में एक हफ्ते में 3 मैच खेलने होते हैं। इसमें दो दिन की यात्रा करनी पड़ती है और अभ्यास के लिए समय नहीं मिलता। इसमें गेंदबाज को कम ओवर फेंकने होते हैं। तीन आईपीएल मैचों में गेंदबाज को अधिकतम 20 ओवर गेंदबाजी करने को मिल सकते हैं। जो एक टेस्ट मैच के आधे या उससे कम कार्यभार के बराबर है। टेस्ट में लगातार गेंदबाजी करनी होती है।
यह भी पढ़ें- WPL 2025: RCB का सफर हुआ खत्म, DELHI की फाइनल में दबंग इंट्री!
JASPRIT BUMRAH बीजीटी ट्रॉफी में हुए थे चोटिल
बुमराह (JASPRIT BUMRAH)) को इस साल बीजीटी ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान पीठ में दर्द हुआ था। उन्हें स्कैन के लिए जाना पड़ा था। मार्च 2023 में बुमराह की पीठ की सर्जरी हुई थी। अभी उन्हें जो दर्द हो रहा है, वह उसी जगह पर है। बुमराह ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में विदेशी डॉक्टरों से भी अपनी चोट के बारे में सलाह ली थी और अब वह बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे हैं। बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा था। हालांकि पहले उन्हें टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया था।
मुंबई इंडियंस के बॉन्ड रह चुके हैं कोच
शेन बॉन्ड मुंबई इंडियंस (MI) के कोच रह चुके हैं। उन्होंने बुमराह (JASPRIT BUMRAH) को अपना वर्कलोड मैनेज करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि बुमराह को आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर 2 टेस्ट मैच से ज्यादा नहीं खेलना चाहिए। आईपीएल 25 मई को खत्म होगा। बॉन्ड ने यह भी कहा कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर दो टेस्ट मैच से ज्यादा नहीं खेलना चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप अगले साल (2026) होना है। वह भारत के मुख्य गेंदबाज हैं। ऐसे में उन्हें चोट से बचाने के लिए उनका वर्कलोड कम करना जरूरी है।