Jasprit Bumrah Award : सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ के बाद जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया यह कीर्तिमान

Jasprit Bumrah Award : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कई ऐतिहासिक कीर्तिमान टीम इंडिया की हार में दब गए हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बतौर गेंदबाज कई बड़े कीर्तिमान ध्वस्त कर दिये हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान वह टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार से नहीं बचा पाए। जसप्रीत बुमराह की ताबड़तोड़ गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया है। वह ऑस्ट्रेलिया में कपिल देव के बाद टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

इंडिया को हार से नहीं बचा पाए बुमराह | Ind vs Aus

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों में इंडिया को जीत की उम्मीद थी। आलम यह रहा की इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में आखिरी टेस्ट मैच भी नहीं जीत पाई। सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से शिकस्त मिलने के साथ ही टीम इंडिया के हाथ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का खिताब भी चला गया। इसी के साथ टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में जाने का सपना भी टूट गया।

गेंदबाजी में बुमराह का तोड़ नहीं | Jasprit Bumrah Injury

अगर जससप्रीत बुमराह के कीर्तिमान हासिल करने की बात करें तो उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में बुमराह की गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम के बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाए। ऑस्ट्रेलिया दौरे में जहां टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मिलकर 40 विकेट लिए तो वहीं अकेले बुमराह ने 32 विकेट चटकाकर नया कीर्तिमान बना दिया। उनके इस खेल प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला। 

बुमराह ने की इन 4 खिलाडियों की बराबरी | Jasprit Bumrah Award

भारतीय खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह से पहले चार खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिल चुका है। अब बुमराह यह अवॉर्ड जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं।

2025 – जसप्रीत बुमराह
2018 – चेतेश्वर पुजारा
2004 – राहुल द्रविड़
1999 – सचिन तेंदुलकर
1985 – कपिल देव
1985 – के श्रीकांत

3 – जसप्रीत बुमराह
3 – राहुल द्रविड़
2 – कपिल देव

कपिल देव के बाद दूसरे गेंदबाज बने बुमराह | Bumrah Update

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अकेले 32 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों में बुमराह से पहले चार खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत चुके हैं। लेकिन गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में कपिल देव के बाद टेस्ट मैच में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड’ जीतने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं।

Also Read : Dhanashree and Yuzvendra Chahal : इंस्टाग्राम पर अनफॉलो, फोटो भी डिलीट… चहल और धनश्री क्या हो गए अलग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *