तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और टीम के अगले मैच में खेलेंगे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और टीम के अगले मैच में खेलेंगे। मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने पुष्टि की है कि बुमराह टीम के अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें – IPL 2025: तिलक के रिटायर्ड OUT पर मचा बवाल, टीम के खिलाड़ी ने जताई आपत्ति!
लीग में मुंबई होगी और मजबूत
मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के मैच में सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी का सामना करना है। मैच से पहले फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें बुमराह बैंगलोर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से रिहैब पूरा करने के बाद टीम से जुड़ गए हैं। बुमराह (JASPRIT BUMRAH) की उपलब्धता के बारे में जयवर्धने ने खुलासा किया कि तेज गेंदबाज टीम के अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। जयवर्धने ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बुमराह कल रात यहां पहुंचे। उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना सेशन पूरा किया और वह हमारे फिजियो की निगरानी में हैं, इसलिए उन्होंने आज गेंदबाजी की और अब सब कुछ ठीक है।
सफल गेंदबाजों में शुमार हैं JASPRIT BUMRAH
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से एक में उसे जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। बुमराह की गैरमौजूदगी में सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार को डेब्यू कराया गया। बुमराह की गैरमौजूदगी में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं और कप्तान हार्दिक पांड्या लाइन-अप में दूसरे सीम-बॉलिंग विकल्प हैं। बुमराह की वापसी से इस गेंदबाजी लाइन-अप को और मजबूती मिलेगी।
12 सालों से मुंबई में है JASPRIT BUMRAH
बुमराह ने 2013 में आईपीएल में पदार्पण किया था और अब तक हर सीजन में मुंबई की टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस लीग में 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं। चोट के कारण वह सिर्फ आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे। तब भी वह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे थे। बुमराह 4 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे जिसे भारत ने जीता था। मार्च 2023 में बुमराह की पीठ की सर्जरी भी हुई थी। हालांकि तब से लेकर जनवरी 2025 तक वह लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्हें काफी गेंदबाजी करनी पड़ी थी। ऐसे में फिर से वही समस्या खड़ी हो गई। अब वह फिर से मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं।