MI vs RCB : दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह आखिरकार आईपीएल 2025 में लौट आए हैं। अब तक मुंबई इंडियंस की टीम उनके बिना खेल रही थी। टीम अपने मैच नहीं जीत पा रही है, यानी जसप्रीत बुमराह गायब थे। हालांकि, जसप्रीत बुमराह की वापसी उतनी धमाकेदार नहीं रही, जितनी उम्मीद थी। वापसी के बाद जब बुमराह पहला ओवर करने आए, तो विराट कोहली ने उन्हें आड़े हाथों लिया।
बुमराह करीब चार महीने बाद लौटे हैं। MI vs RCB
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। इसके बाद से वे लगातार मैदान से दूर थे। इस चोट के कारण वे भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे। पहले उम्मीद थी कि बुमराह आईपीएल की शुरुआत से ही खेलेंगे, लेकिन बाद में पता चला कि वे कुछ मैच मिस करेंगे। लेकिन अब आखिरकार उनकी वापसी हो गई है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनसे गेंदबाजी की शुरुआत नहीं कराई। पहले दो ओवर ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने फेंके।
विराट कोहली ने दूसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाया।
चौथे ओवर में जब कप्तान हार्दिक पांड्या ने बुमराह को गेंद थमाई तो पूरा वानखेड़े स्टेडियम बुमराह बुमराह से गूंज उठा। उनके सामने विराट कोहली थे, जिन्हें वे कई बार आउट कर चुके हैं। लेकिन इस बार बाजी पलटती नजर आई। ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने बुमराह को छक्का जड़ा। इसके बाद भी बीच-बीच में उनकी गेंदों पर रन आते रहे। हालांकि, उन्हें विकेट नहीं मिला।
बुमराह किफायती रहे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। MI vs RCB
मुंबई इंडियंस को विकेट की जरूरत थी, बुमराह से गेंदबाजी भी कराई गई, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। बुमराह ने इस मैच में चार ओवर फेंके और 29 रन दिए और विकेट का कॉलम खाली रहा। हालांकि मुंबई इंडियंस के बाकी सभी गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए, लेकिन बुमराह सबसे किफायती रहे। लेकिन विकेट न मिल पाना उनके लिए चिंता का सबब जरूर होगा। हालांकि, यह सिर्फ पहला मैच है, लेकिन आने वाले समय में बुमराह को अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए विकेट लेने होंगे। वरना टीम काफी पीछे रह जाएगी। आरसीबी ने इस मैच में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य दिया है।
Read Also : Rahul Gandhi in Bihar Politics : राहुल गाँधी बोले- ‘अलग-अलग चुनाव लड़े तो…’ चौंक गए तेजस्वी यादव