Site icon SHABD SANCHI

लेंस की वजह से जैस्मिन भसीन की आखों की रोशनी गयी, दर्द से नींद भी हुई दुशवार

Jaismin bhasin

Jaismin bhasin

टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन की आखों की लेंस लगाने की वजह से उनकी आखों में कम दिखाई देने लगा था और उनकी आँखों में बेतहाशा दर्द होने लगा था, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने जैस्मीन को बताया की उनकी कार्निया में डेमेज आ गया है।

दिल्ली के इवेंट पर गयी थीं जैस्मीन ;

दरसल जैस्मीन अपने काम के चलते दिल्ली के इवेंट पर गयी हुईं थी, जिसमे उनको आखों पर लेन्सेस पहनने थे। जैस्मीन के आखों में लेंस लगाते ही उनकी आखों में दर्द शुरू हो गया, शुरुआत में तो उन्होंने दर्द को नज़र अंदाज़ कर दिया पर इवेंट में पहुंचते ही उनका दर्द धीरे-धीरे बढ़ने लगा कुछ ही देर में जैस्मीन की आखें फूल आयीं और उनको दिखाई देना बंद होने लगा, साथ ही उन्हें आखों में बेतहाशा दर्द होने लगा। जैस्मीन इवेंट छोड़ कर जा भी नहीं सकती थी इस लिए उन्होंने आखों में काला चश्मा लगा लिया उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था पर उन्ही टीम ने सब कुछ मैनेज किया।

डॉक्टर ने बताया कार्निया डेमेज ;

इवेंट के बाद जैस्मीन डॉक्टर के गयीं। डॉक्टर ने बताया की कॉन्टैक्ट लेंस की वजह से उनकी कार्निया डेमेज हो गयी है। डॉक्टर ने उनकी दोनों आखों में पट्टी बांध दी, जिसकी वजह से उनको कुछ भी दिखाई नहीं दे रह है। जैस्मीन ने बताया की उनकी आखों में बहुत दर्द भी है और उन्हें डॉक्टर ने बताया की आखे ठीक होने में अभी चार पांच दिन लगेंगे इसके लिए उन्हें आखों की बहुत देखभाल करनी होगी।

जैस्मीन की आँखें अब ठीक हो रहीं हैं ;

जैस्मीन की आखें अब ठीक हो रही है उन्होंने यह खबर अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट में स्टोरी लगाकर दिया उन्होंने लिखा की, अब मै ठीक हूँ और रिकवर कर रही हूँ,प्यार और आशीर्वाद के लिए थैंक यू।

Exit mobile version