Jasmin Bhasin: छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकीं हैं, सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसे देख फैंस परेशान हो उठे हैं। दरअसल जैस्मिन भसीन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक उनकी आंखों से दिखना बंद हो गया है, सिर्फ इतना ही नहीं, उनकी आंखों में जलन और बहुत दर्द भी है, चलिए आपको बताते हैं कि जैस्मिन भसीन को आखिरकार हुआ क्या है।
जैस्मीन भसीन की आंखों की कार्निया हुई खराब
अभिनेत्री जैस्मिन भसीन अपनी क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं, वह छोटे पर्दे के कई हिट शोज का हिस्सा रह चुकीं हैं, साथ ही साथ “बिग बॉस” और “खतरों के खिलाड़ी” जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकीं हैं। वहीं अब जैस्मिन भसीन बेहद मुश्किल समय से गुजर रहीं हैं, दरअसल उनके साथ एक घटना घटित हो गई है।
बता दें कि जैस्मिन एक इवेंट का हिस्सा बनने अभी हाल ही में दिल्ली गई हुईं थीं, वह सज धज कर इवेंट में पहुंचीं, उन्होंने आंखों में लेंस भी लगाया था, लेकिन आंखों में लेंस लगाने की वजह से अचानक से उन्हें जलन होने लगी, जैसे जैसे आंखों की जलन तेज होने लगी, जैस्मिन आंखों के चेकअप के लिए हॉस्पिटल पहुंचीं, जहां पता चला कि लेंस की वजह से जैस्मिन की कार्निया खराब हो गई है, हालांकि एक्ट्रेस की आंखों का इलाज हो गया है, कम से कम चार से पांच दिन ठीक होने में लग जायेंगे। वहीं अब जैस्मिन दिल्ली से मुंबई पहुंच चुकीं हैं।
जैस्मिन की हालत पर बॉयफ्रेंड अली ने दिया ऐसा रिएक्शन
जैस्मिन भसीन की हालत के बारे में जान बॉयफ्रेंड अली गोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी लेडी लव के साथ एक फोटो शेयर की, और लिखा, “Strongest”… अली गोनी के इस पोस्ट से यह साफ है कि वह मुश्किल हालातों में अपनी लेडी लव के साथ खड़े हैं और उन्हें मोटिवेट भी कर रहें हैं।