Site icon SHABD SANCHI

जसीमुद्दीन रहमानी ने भारत और PM मोदी को दी खुली धमकी: हिंदुओं को मारो, मोदी को सबक सिखाओ

Two public figures shown side by side during separate public appearances, representing a political controversy context.

बांग्लादेश के कट्टरपंथी इस्लामिस्ट नेता और आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (Ansarullah Bangla Team) के प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली धमकी दी है। (Jasimuddin Rahmani Threat India PM Modi) एक वीडियो में रहमानी ने कहा, “भारत में हिंदुओं को मारो, मस्जिदों पर हमले का बदला लो। मोदी को सबक सिखाओ, तालिबान की तरह हमला करो।” (Rahmani Taliban Style Attack Warning) ये धमकी बांग्लादेश में हिंदू माइनॉरिटी पर बढ़ते हमलों और यूनुस सरकार की चुप्पी के बीच आई है। रहमानी पहले भी आतंकवाद के आरोप में जेल जा चुका है, लेकिन रिहा होने के बाद फिर सक्रिय हो गया। भारत ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है।

मोदी को सबक सिखाओ, हिंदुओं पर हमला करो

Jasimuddin Rahmani Video: वीडियो में रहमानी ने कहा, “भारत में मुसलमानों और मस्जिदों पर हमले हो रहे हैं। अब हिंदुओं को मारो, मोदी को तालिबान स्टाइल में सबक सिखाओ।” (Rahmani Call Attack Hindus India) उसने बांग्लादेशी युवाओं से अपील की कि भारत में घुसकर हमले करें। रहमानी ने यूनुस सरकार पर भी हमला बोला कि वो हिंदुओं को बचाने में लगी है। (Rahmani Criticism Yunus Government) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे भारत में चिंता बढ़ी है।

जसीमुद्दीन रहमानी कौन है?

Jasimuddin Rahmani Terror Background: जसीमुद्दीन रहमानी अंसारुल्लाह बांग्ला टीम का चीफ है, जो अलकायदा से इंस्पायर्ड है। (Ansarullah Bangla Team Leader) वह ब्लॉगर हत्याओं और आतंकी हमलों में शामिल रहा। 2013 में गिरफ्तार हुआ, 7 साल जेल में रहा। रिहा होने के बाद फिर सक्रिय। बांग्लादेश में कट्टरपंथी ग्रुप्स को लीड करता है।

बांग्लादेश में मौजूदा हालात: हिंदू माइनॉरिटी पर हमले बढ़े (

Bangladesh Hindu Minority Attacks: हसीना सरकार गिरने के बाद बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों, घरों पर हमले बढ़े हैं। (Bangladesh Post Hasina Violence Hindus) यूनुस सरकार पर कट्टरपंथियों को कंट्रोल न करने का आरोप। रहमानी की धमकी ने तनाव बढ़ाया।

भारत ने रहमानी की धमकी को गंभीरता से लिया। MEA ने बांग्लादेश से कार्रवाई की मांग की। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version