रीवा में जश्न-ए-तिरंगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Jashn-e-Tiranga program organized in Rewa

Jashn-e-Tiranga program organized in Rewa: ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता में ‘‘जश्न-ए-तिरंगा’’ का आयोजन रीवा में किया गया। हिन्दू धर्म परिषद युवा शाखा एवं रिदम् म्युजिकल ग्रुप के संयुक्त रूप से हेमू कलाणी चौक में यह आयोजन किया। संगीतमयी इस कार्यक्रम में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लोगों ने सहभागिता की। आयोजन में गीत-संगीत सहित मशालें और विजय पताका लहराते हुए कलाकारों और दर्शकों ने अपनी देशभक्ति की भावना व उत्साह को प्रदर्शित किया।

यह आयोजन काश्मीर में पहलगांव के हमले में मृत-आत्माओं की शांति व आपरेशन सिन्दूर के सेना नायको को समर्पित रहा। आयोजन में गीत-संगीत सहित मशालें व विजय पताका फहरा कर उपस्थित श्रद्धालुओं व कलाकारों ने अपनी देशभक्ति भावना व उत्साह को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में हिन्दू धर्मपरिषद के संस्थापक नारायण डिगवाननी,संजय गांधी अस्पताल के पूर्व संचालक डॉ सीबी शुक्ला ,अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, रिदम ग्रुप के अध्यक्ष डॉ0 विनोद तिवारी, मंच संचालक अवनीश शर्मा, संयोजक सुमित मांजवानी,डॉ प्रवीर चन्द दुबे शहर के गणमान्य नागरिक, कलाकार व श्रोता जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *