Site icon SHABD SANCHI

रीवा में ‘जश्न-ए-तिरंगा’ का आयोजन 22 मई को

‘Jashn-e-Tiranga’ organized in Rewa on 22nd May

‘Jashn-e-Tiranga’ organized in Rewa on 22nd May

‘Jashn-e-Tiranga’ organized in Rewa on 22nd May: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में रीवा में हिन्दू धर्म परिवार द्वारा ‘जश्न ए तिरंगा’ का आयोजन 22 मई को किया जाएगा।

सुमित मांजवानी के मुताबिक पहलगाम में हुये आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाये गये ‘‘आपरेशन सिन्दूर’’ की सफलता पर पूरे देश में खूशी का माहौल है और यही वजह है कि रीवा शहर वासी भी इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी खुशी का इज़हार करेंगे। हिन्दू धर्म परिषद युवा शाखा सहित रिदम् म्यूजिकल ग्रुप परिवार द्वारा शाम 6ः00 बजे से स्थानीय हेमू कालाणी चौक स्वागत भवन के सामने कार्यक्रम रखा गया है।

Exit mobile version