Site icon SHABD SANCHI

जरनैल सिंह भिंडरांवाले का भतीजा आतंकी लखबीर रोडे की मौत! पढ़ें पूरी खबर

Lakhbir Singh Rode Death: खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों (India’s Most Wanted Khalistani Terrorist) की लिस्ट में था. वह प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स यानी KLF का प्रमुख था.

Who Was Lakhbir Singh Rode: भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी लखवीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में 72 साल की उम्र में मौत हो गई. Lakhbir Singh Rode प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स (Khalistan Liberation Force) का सरगना था. इसके अलावा ये खालिस्तानी आतंकी इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (International Sikh Sikh Youth Federation) का भी प्रमुख था.

लखवीर सिंह रोडे की मौत कैसे हुई?

2 दिसंबर को रोडे को दिल का दौरा पड़ा और उसकी जान चली गई. अकाल तख़्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने उसकी मौत की पुष्टि की. जसबीर सिंह ने बताया कि उसके भाई के बेटे ने जानकारी दी है कि लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत हो गई है.

कौन था लखबीर सिंह रोडे

Who Was Lakhbir Singh: भारत सरकार ने लखबीर सिंह को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया था. जिसके बाद वह पाकिस्तान भाग गया. 2021 में पंजाब के लुधियाना कोर्ट में जो ब्लास्ट हुआ था उसमे रोडे की भी भूमिका थी. इसके अलावा रोडे 1985 में एयर इंडिया बमबारी केस का आरोपी था.

रोडे खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरांवाले का सगा भतीजा था. वही जनरैल सिंह जिसने स्वर्ण मंदिर को अपना बेस बना लिया था और ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारा गया था. रोडे उसी की राह पर चलता था. वह पंजाब में स्लीपर सेल तैयार का रहा था. इसने अमृतसर बॉर्डर के रास्ते ग्रेनेड और टिफिन बम भी भिजवाए थे. रोडे पाकिस्तानी की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के साथ काम करता था.

कुछ दिन पहले ही पंजाब की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने खुलासा किया था कि रोडे पंजाब में करीब 70 स्लीपर सेल तैयार किए हैं. आतंकी रिंदा भी इसके करीब था.

Exit mobile version