Japan Tsunami and Earthquake: बता दे जापानी कलाकार रियो तात्सुकी (riyo tatsuki) ने अपनी एक पुस्तक में जापान को लेकर एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने बताया था कि जुलाई 2025 में जापान में बेहद ही भयंकर प्राकृतिक आपदा आएगी। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में बताया था कि जापान में 5 जुलाई 2025 को समुद्र तल में दरार आएगी और महा सुनामी उत्पन्न होगी। हालांकि 5 जुलाई को तो ऐसा कुछ नहीं हुआ परंतु 30 जुलाई 2025 को रूस के कामाचटका पेनिनसुलर (russia kamchatka peninsula) द्वीप में भयानक भूकंप के झटके नोटिस किए गए जिसके चलते जापान में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Russia के भूकंप के बाद अब जापान में सुनामी
जी हां ,जापानी कलाकार रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी के आधार पर वही घट रहा है जो उन्होंने अपनी पुस्तक में कहा था। जापान की उत्तरी तट रेखा के आसपास प्रशांत महासागर में तेज भूकंप आने की संभावना जताई जा रही है। इस भूकंप की वजह से सुनामी की लहरें उठेंगी जिसकी वजह से लगभग संपूर्ण जापान में हाय अलर्ट (high alert in japan) घोषित कर दिया गया है। यह हाई अलर्ट रशिया में आये तीव्र भूकंप के बाद जारी किया गया है जिसके बाद वैज्ञानिकों ने प्रशांत महासागर (tsunami in pacific ocean) में भयंकर सुनामी की घोषणा की है।
बता दे 30 जुलाई 2025 को रूस के पूर्वी हिस्से में जोरदार भूकंप महसूस किया गया। यह भूकंप मुख्यतः कमचटका प्रायद्वीप में उठा जिसकी रीक्टर रेंज 8.8 के आसपास बताई जा रही है। इस शक्तिशाली भूकंप के बाद जापान, हवाई, अमेरिका के पश्चिमी तट पर सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। कहा जा रहा है कि पेसिफिक ओशन में जोरदार भूकंप आने की वजह से पानी की बड़ी-बड़ी लहरें उठेगी जो तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकती हैं।
और पढ़ें: बार-बार बीमार पड़ने का वास्तु से होता है सीधा संबंध
क्या सच हो रही है भविष्यवाणी
इस घटना को लेकर लोगों में बहस तेज हो गई है। क्योंकि लोग कह रहे हैं कि तात्सुकी ने इस घटना को लेकर पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी। हालांकि उन्होंने यह घटना 5 जुलाई को घटेगी यह कहा था परंतु यह भूकंप 30 जुलाई (30 july japan tsunami) को आया है। वही वैज्ञानिक दृष्टिकोण की माने तो इस भविष्यवाणी का कोई औचित्य नहीं बैठता क्योंकि भूकंप और सुनामी की सटीक गणना करना संभव नही। ऐसे में वैज्ञानिकों और जापान मेटियोरोलिजकल एजेंसी का कहना है कि इस प्रकार की भविष्यवाणी केवल जनता को उत्तेजित करने के लिए की जाती है।
बता दे इस भविष्यवाणी की वजह से कुछ समय पहले ही हांगकांग, चीन ,ताईवान और दक्षिण कोरिया में जापान यात्रा पर काफी असर देखा गया। बहुत सारे यात्रियों ने अपनी टिकट कैंसिल कर दी। इस वर्ष जापान की टूरिज्म में 50% की गिरावट देखी गई। वहीं कई ट्रेवल एजेंसी और एयरलाइंस को भी इस दौरान काफी नुकसान झेलने पड़े। इसके अलावा कई न्यूजपेपर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस भविष्यवाणी की चर्चा को भी तेज किया गया जिसकी वजह से जापान में टूरिज्म में काफी गिरावट आई।