Site iconSite icon SHABD SANCHI

टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के विमान में लगी आग

Japan Airlines plane catches fire at Tokyo's Haneda AirportJapan Airlines plane catches fire at Tokyo's Haneda Airport

Japan Airlines plane catches fire at Tokyo's Haneda Airport

जापान (Japan) के हनेडा एयरपोर्ट पर एक प्लेन में आग लग गई है. इस दौरान प्लेन में 379 लोग सवार थे. खबर मिल रही है कि प्लेन एयरपोर्ट पर खड़े दुसरे प्लेन से टकरा गया था. दुसरे प्लेन में भी छह क्रू मेंबर्स थे.

Japan Airlines plane catches fire: जापान की राजधानी टोक्यो में उस वक़्त हाहाकार मच गया जब हनेदा एयरपोर्ट पर 2 जनवरी को रनवे पर ही एक प्लेन में आग लग गई. जापान एयरलाइन्स पर जब आग लगी उस वक़्त प्लेन 379 पैसेंजर्स और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि बताया जा रहा है कि ये विमान एयरपोर्ट पर खड़े एक दूसरे विमान से टकरा गया था. ये दूसरा विमान जापान कोस्ट गार्ड का बताया जा रहा है. इस टक्कर के दौरान कोस्ट गार्ड के विमान में भी 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे.

जापान एयरलाइन्स के प्लेन में सवार सभी 379 लोगों को निकाल लिया गया है. वहीं कोस्ट गार्ड वाले विमान में सवार 6 क्रू मेंबर्स में से 5 की मौत होने की खबर है. इस पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जापान एयरलाइन्स का विमान फीसलता नजर आ रहा है. जिसके बाद थोड़ी ही देर में विमान पर आग लग जाती है. रनवे पर विमान आग की लपटों की साथ फिसलता हुआ नजर आता है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट के लोग आग बुझाने की कोशिश करते है.

जापान एयरलाइन्स का कहना है कि प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे या टैक्सीवे पर दूसरे विमान से टकरा गया. वहीं जापान कोस्ट गार्ड (JCG) ने कहा कि जापान एयरलाइन्स पर आग एयरपोर्ट पर खड़े कोस्ट गार्ड के विमान से टक्कर के कारण लगी होगी।

कोस्ट गार्ड ने बताया कि उनके विमान में 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. इनमे से 1 व्यक्ति घायल हालत में विमान से निकलने में कामयाब रहा. बाकि के 5 क्रू मेंबर्स तुरंत बहार नहीं निकल सके, जिससे उनकी मौत हो गई.

Exit mobile version