Upcoming Movies Of January 2024: नया साल आ गया है, ऐसे में फ़िल्मी लवर्स की निगाहें जनवरी में आने वाली अपकमिंग फिल्मों पर टिकी होंगी। साथ ही वह गूगल बाबा से कई तरह के सवाल भी करेंगे जैसे कि Upcoming Bollywood Movies Of 2024, Upcoming South Movies Of 2024, Upcoming Hindi Movies Of 2024. ऐसे में आज हम फैंस के सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल से देंगे।
तो चलिए आपको बताते हैं कि जनवरी में ऐसी कौनसी फिल्में रिलीज़ होंगी, जो बॉलीवुड में तेहलका मचाने वाली हैं.
Merry Christmas
टाइगर 3 में अपने जलवे बिखेरने के बाद कैटरीना कैफ 2024 (Katrina Kaif) में एक धाकड़ फिल्म के साथ एंट्री लेने वाली हैं. इस फिल्म में इनके साथ विजय सेतुपति नज़र आएंगे। मेर्री क्रिसमस 12 जनवरी, 2024 (Merry Christmas Release Date) को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. मैरी क्रिसमस एक शैली-विरोधी कहानी पर आधारित है. मैरी क्रिसमस को दो लैंग्वेजेज में अलग-अलग सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ शूट किया गया है. जिसमें से हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद नज़र आएंगे। वहीं, तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स नज़र आएंगे। इसके अलावा अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे कैमियो में दिखेंगे।
HanuMan
हनु-मान तेलुगु की पहली सुपरहीरो फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है. इस फिल्म में हनुमंथु के किरदार में तेजा सज्जा (Teja Sajja), मिनाक्षी के किरदार में अमृता अय्यर (Amrita Aiyer), अंजम्मा के किरदार में वरलक्ष्मी सरथकुमार (Varalakshmi Sarathkumar), माइकल के किरदार में विनय राय (Vinay Rai), राज दीपक शेट्टी (Raj Deepak Shetty) आदि नज़र आएंगे। यह फिल्म 12 जनवरी 2024 (HanuMan Release Date)को रिलीज़ होगी।
Also Read: https://shabdsanchi.com/who-is-aamir-khans-future-son-in-law-nupur-shikhare/
Lal Salaam
रजनीकांत की ये फाड़ू फिल्म 2024 में पोंगल यानि 14 जनवरी 2024 (Lal Salaam Release Date)पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म को 5 भाषा में रिलीज़ किया जाएगा, जिसमें तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल शामिल हैं. यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. फिल्म में रजनीकांत का कैमिया है तो वहीं, मुख्य भूमिका में विष्णु विशाल और विक्रांत नज़र आएंगे।
Main Atal Hoon
ये अपकमिंग बायोपिक दिवंगत प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित है. मैं अटल हूँ 19 जनवरी, 2024 (Main Atal Hoon Release Date) को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका निर्देशन रवि जाधव ने की है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) लीड रोल में नज़र आएंगे। साथ ही इसके राइटर ऋषि विरमानी और रवि जाधव हैं.
Fighter
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ का टीज़र सामने आ गया है. यह एक एक्शन और पेट्रियोटिक फिल्म है. इसे मेकर्स 25 जनवरी 2024 (Fighter Release Date) को रिलीज़ करने वाले हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और अनिल कपूर पायलट यूनिफार्म में नज़र आएंगे.