Site icon SHABD SANCHI

रीवा से बांद्रा-मुंबई के लिए चालू हो रही जनसाधारण एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा लाभ

भारतीय रेल। यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है। मीडिया खबरों के तहत विंध्य एवं रीवा वासियों के लिए भारतीय रेलवे, रीवा से बांद्रा-मुंबई के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चालू करने जा रहा है। यह ट्रेन 13, 20 और 27 मार्च को रीवा से चलेगी। इतना ही नही जानकारी के तहत यह ट्रेन आगामी महीनों में कुछ चुनिदा डेट पर रीवा के लिए चलाई जा सकती है। रीवा क्षेत्र के लोगो को इससे सुविधा मिलेगी और वे मुबंई का सुगम सफर कर सकेगें।

ये है टाइमिंग

जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन हर गुरुवार को शाम 4.30 बजे बांद्रा से रवाना होती है और शुक्रवार सुबह 6 बजे सतना एवं 7 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा से यह ट्रेन शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे बांद्रा के लिए रवाना होगी और सतना-दोपहर 1 बजे पहुचेगी, जबकि शनिवार दोपहर 12.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है।

ऐसा है रूट

बोईसर, वापी, वलसाड़, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, मैहर, सतना आदि स्टेशन से यात्रियों को लेकर रीवा पहुचेगी और वापस बांद्रा-मुबंई का सफर करेगी।

Exit mobile version